पूसा 1509 और पूसा 1692 में क्या अंतर है

Date:

पूसा 1509 और पूसा 1692 में क्या अंतर है

पूसा वनस्पति 1509 और पूसा वनस्पति 1692 इन दोनों वैराइटी में क्या अंतर है किस प्रकार की मिट्टी में हम इ लगा सकते हैं कौन सी वैरायटी कितनी पैदावार देकर जाती है और कौन सी वैरायटी के अंदर ज्यादा रोग आते हैं और किस वैरायटी की पैदावार है

पूसा 1509 और पूसा 1692 में क्या अंतर है
पूसा 1509 और पूसा 1692 में क्या अंतर है

व सबसे ज्यादा रहती है और इन दोनों वैराइटी में से कौन सी टी हमेशा महंगी बिकती है अर्थात कौन सी वैरायटी के मार्केट में ज्यादा रेट रहते हैं और खाने में कौन सी वैरायटी स्वादिष्ट रहती है किसान भाइयों पूसा वनस्पति 1509 और पूसा वनस्पति 1692 दोनों ही वनस्पति की वैरायटी है और बारीक धान की वैरायटी मानी जाती है और खाने में सबसे ज्यादा स्वादिष्ट होती है

पूसा 1509 और पूसा 1692 में क्या अंतर है
पूसा 1509 और पूसा 1692 में क्या अंतर है


किसान भाइयों परंतु यदि हम इनके अंतर की बात करें तो किसान भाइयो जो पुसा वापति 1509 है इसी का वैज्ञानिकों ने नवीनीकरण किया है या इसी वैरायटी को नए तरीके से बनाया क्योंकि जो हमारी वैरायटी थी 1509 उसके अंदर सबसे ज्यादा रोग जो आता है व झंडा रोग आता है इसी को रोकने के लिए

पूसा 1509 और पूसा 1692 में क्या अंतर है
पूसा 1509 और पूसा 1692 में क्या अंतर है

वैज्ञानिकों ने जो 1692 वैरायटी है इसको तैयार किया था तो इसके अंदर काफी कम मात्रा में रोग आने लगे हैं तो यदि किसान भायो हम पूष वनस्पति 1692 और पूष वनस्पति 1509 इन दोनों में अंतर की बात करें तो इनमें काफी अंतर पाया जाता है जैसे नंबर एक जो पूष वनस्पति 16 बा में होती है इसका दाना 509 वैरायटी से थोड़ा छोटा होता है और हल्का सा बारीक होता है अर्थात महीन होता है दूसरे अंतर की बात करें किसान भाइयों तो जो 1509 वैरायटी है इसमें लागत थोड़ी ज्यादा लगती है जो पूसा 1692 है

पूसा 1509 और पूसा 1692 में क्या अंतर है
पूसा 1509 और पूसा 1692 में क्या अंतर है


इसके अंदर लागत थोड़ी कम लगती है अर्थात पूष वनस्पति 1692 कम से कम लागत में हमें बहुत ही शानदार उत्पादन देकर जाती है किसान भाइयों यदि हम झंडा रोग की बात करें तो जो पूष वनस्पति 1509 है इसके अंदर ज्यादा रोग आता है और जो पूष वनस्पति 1692 है इसके अंदर कम रोग आता है रोग आता जरूर है लेकिन 1692 में बहुत ही कम रोग आता है किसान भाइयों और काफी खेतों में हमने देखा किसान भाइयों जो पूसा वनस्पति 1692 है उसे यदि किसानों ने नई जमीन में लगा है यानी पहली बार खेत में लगाया है तो उसके अंदर बहुत ही कम रोग देखा जाता है और बहुत खेतों में बिल्कुल रोग नहीं आता है

पूसा 1509 और पूसा 1692 में क्या अंतर है
पूसा 1509 और पूसा 1692 में क्या अंतर है

अर्थात जब भी आप इसे नए खेत में लगाएंगे या नई जमीन में लगाएंगे या पहली बार लगाएंगे तो आपके खेत में रोग या तो नहीं आएगा और आएगा तो काफी कम आएगा किसान भाइयों चौथा किसान भाइयों जो 1509 की वैरायटी है इसके अंदर फटप कम होता है और जो 1692 वैरायटी है इसके अंदर फटा भी ज्यादा होता है कल्ले भी ज्यादा निकलते हैं इसकी ग्रोथ भी अच्छी रहती है किसान भाइयों यदि हम इनकी पैदावार की बात करें तो जो 1509 है किसान भाइयों पूसा बनस्पति 1692 से ज्यादा निकलती है

धान की रोपाई करने के बाद यह तीन चीज जरूर करें हर किसान भाई


मान लीजिए यदि आपने पूसा बनस्पति 1509 का सिलेक्शन किया है तो उसकी पैदावार लगभग 24 से 25 क्विंटल तक रहेगी यदि आपने पूषा बनस्पति 1692 का प्रयोग किया है तो इसकी जो पैदावार है वो लगभग 25 से 28 क्विंटल तक पहुंच जाती है किसान भाइयों यदि हम इसकी बात करें रेटों की तो पूष वापति 16 से 92 और पूषा वनस्पति 1509 इन दोनों के रेट से बराबर रहते हैं अर्थात मार्केट के अंदर ये दोनों समान रेटों में बिक जाती है

क्या है सही तरीका धान में फिटकिरी और सरसों की खाल डालने का 99% किसान नहीं जानते


किसान भाइयों और दोनों वैराइटी का चावल खाने में काफी स्वादिष्ट होता है जिसे लोग खाने में सबसे ज्यादा पसंद करते हैं किसान भाइयों और यदि हम इन वैराइटी को लगाने के लिए मिट्टी की बात करें तो आप इन वैराइटी को दो मत मिट्टी चिकनी मिट्टी और चिकनी दो मत मिट्टी और काली मिट्टी में लगा सकते हैं किसान भाइयों और इन्ह ज्यादा पानी की आवश्यकता भी नहीं होती है बस आप समय से पानी दे दें उसी में यह धान जो है हमारा अच्छा पैदावार देकर जाता है किसान भायो तो किसान भा पूष वनस्पति 1509 और पूष वनस्पति 1692 केवल इतना ही अंतर इनम होता है तो इन दोनों में से आप कोई सी वैरायटी का सिलेक्शन कर सकते हैं और अपनी फसल को लगा सकते हैं किसान भाइयों और फसल से बढ़िया और शानदार उत्पादन ले सकते हैं

हमारी वेबसाइट पर आने पर आपका बहुत-बहुत धन्यवाद अगर आपको हमारा आर्टिकल अच्छा लगा है तो हमें फॉलो जरूर करें

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

Recently Post
Related