यज्ञ सम्राट हरिओम जी महारज का आशीर्वाद लेने जींद से भी पहुंचेंगी सामाजिक, धार्मिक व राजनीतिक हस्तियां
rudrabhishek : जगतगुरु त्रिपुरा पीठाधीश्वर चक्रवर्ती यज्ञ सम्राट श्रीश्री 1008 श्री हरिओम जी महाराज के सान्निध्य में मणिकूट पर्वत ऋषिकेश पर पावन श्रावण मास में द्वादश ज्योतिर्लिंग के अभिषेक व एक माह से निरंतर जारी महायज्ञ की पूर्णाहूति सोमवार 11 अगस्त 2025 को होगी। पूर्णाहूति कार्यक्रम में जींद सहित हरियाणा भर से काफी संख्या में सामाजिक, धार्मिक व राजनीतिक गणमान्य भाग लेंगे।
द्वादश ज्योतिर्लिंग प्रतिष्ठा अनुष्ठान के प्रदेश संयोजक सरदार अभिषेक सूंघ व माँ मोक्षदायिनी गंगा धाम ट्रस्ट के प्रचार मंत्री जेपी कौशिक ने संयुक्त बयान में जानकारी देते हुए बताया की सावन के शुभारम्भ 11 जुलाई से यह अनुष्ठान जारी है। इस दौरान भगवान भोलेनाथ के मणिकूट पर्वत पर नव प्रतिष्ठित द्वादश ज्योतिर्लिंग स्वरूप पर महादेव जल से रुद्राभिषेक व 11 कुण्डीय महायज्ञ निरंतर जारी है।
यज्ञ सम्राट हरिओम जी महाराज ने बताया कि यह बहुत ही अद्भुत योग, संयोग व सुयोग है कि भगवान भोलेनाथ के सावन माह में उनके द्वादश ज्योतिर्लिंग पर उनके ही महादेव जल से निरंतर रुद्राभिषेक हो रहा हो। मणिकूट पर्वत पर भी ऐसा स्थान जहाँ ग्रह-नक्षत्रों की अधिष्ठात्री कहे जाने वाली माँ त्रिपुर सुंदरी के धाम हो। ऐसे में इस अनुष्ठान की पूर्णाहूति में जो भी श्रद्धालु भाग लेकर आहूति डालेंगे उन पर महादेव की असीम कृपा के साथ-साथ उसको सभी ग्रह-नक्षत्रों का सर्वोत्तम शुभ परिणाम मिलना तय है।
सरदार अभिषेक सिंह ने बताया कि अति दुर्गम स्थान होने के बावजूद भारी संख्या में श्रद्धालु अपना संकल्प छुड़वा चुके हैं और पूर्णाहूति में पहुंच कर गुरुदेव भगवान का आशीर्वाद पाने के लिए काफी उत्साहित हैं। भव्य पूर्णाहूति कार्यक्रम व भंडारा प्रसाद आदि कि सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। देश के अन्य राज्यों के साथ ही जींद व हरियाणा के विभिन्न जिलों से भी भारी संख्या में श्रद्धालु इस कार्यक्रम में भाग लेंगे।