Jind crime : हरियाणा के जींद में एक किसान के साथ वर्मीकम्पोस्ट खाद बनाने, केंचुआ पालन के नाम पर 10 लाख रुपए की धोखाधड़ी कर डाली और कंपनी बीच में ही फरार हो गई। इससे किसान को 10 लाख का नुकसान हुआ और एक एकड़ जमीन खराब हो गई। सदर थाना पुलिस ने कंपनी और उसके पार्टनर के खिलाफ केस दर्ज किया है।
जींद सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में कंडेला गांव निवासी राममेहर ने बताया कि वह खेती बाड़ी का काम करता है। यमुनानगर के जगाधरी में सेक्टर 17 स्थित एग्रो नेचर फार्मिंग कंपनी वर्मीकम्पोस्ट बनाने के लिए केंचुआ फार्म बनाकर केंचुआ पालन का काम करती है। यह फर्म केंचुए पालन के लिए 10 हजार रुपए प्रति बेड की दर से गोबर, केंचुआ, पॉलीथिन सहित बेड तैयार करती है। इसे कम से कम दो साल की अवधि के लिए तेयार किया जाता है।
राममेहर ने बताया कि उसका इस कंपनी के साथ दो साल का इकरारनामा हुआ है, जिसके तहत उसने कंपनी तथा इसके पार्टनर करनाल जिले के बाजीदा गांव निवासी जोगेंद्र राज को 10 लाख रुपए शुरूआत में दिए थे। इनमें 7 लाख 90 हजार रुपए चेक के जरिए और 2 लाख 20 हजार रुपए की पेमेंट नकद की थी। इस कारोबार को चलाने के लिए उनके खर्चे भी हुए हैं। इस काम के बदले में आरोपी जोगेंद्रराज ने 10 लाख रुपए का चेक दिया हुआ था।
यह कंपनी केंचुआ पालन के करारनामा के तहत दो साल से पहले ही काम छोड़कर फरार हो गई। इसमें राममेहर की एक एकड़ जमीन खराब हो गई और 10 लाख रुपए का नुकसान हो गया। जब उसने आरोपी जागेंद्र का चेक लगाया तो यह भी बाउंस हो गया। तब उसे अहसास हुआ को साजिश के तहत उसके साथ धोखाधड़ी हुई है। जब उसने आरोपी से रुपए मांगे तो उन्होंने जान से मारने की धमकी दी। सदर थाना पुलिस ने कंपनी और उसके पार्टनर के खिलाफ धोखाधड़ी, जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया है।