Jind ransome : जींद में एक और प्राइवेट अस्पताल संचालक से मांगी 20 लाख की फिरौती, 2 दिन में दो डॉक्टरों से मांगी जा चुकी रंगदारी

Date:

Jind ransome private hospital : जींद में अपराधी बेखौफ होते नजर आ रहे हैं। शनिवार को लगातार दूसरे दिन प्राइवेट अस्पताल संचालक से फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। शहर थाना पुलिस ने प्राइवेट अस्पताल के मैनेजर की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जींद में पुराने बस अड्डे के पास रजबाहा रोड पर स्थित सरस्वती आई केयर के मैनेजर नरेश कुमार ने शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 6 अगस्त को वह सुबह 11 बजे के करीब अस्पताल में बैठे थे। उनके पास अनजान नंबर से कॉल आई।

फोन नहीं उठाया तो वॉट्सऐप पर भेजा मैसेज

ओपीडी वगैरह की व्यस्तता के कारण फोन को नहीं उठा पाया। इसके बाद वॉट्सऐप पर लगातार कॉल आई लेकिन वह नहीं उठा पाए। कुछ देर बाद उसके मोबाइल पर लिखित मैसेज आया, इसमें 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई थी।

रजबाहा रोड पर स्थित सरस्वती आई केयर, जिसके संचालक से फिरौती मांगी गई है।

फिरौती मांगने वाले बदमाश ने कहा था कि रात को 8 बजे से पहले 20 लाख रुपए का इंतजाम कर दे, नहीं तो उसे जान से मार दिया जाएगा। जिस नंबर पर मैसेज भेजा गया, वह अस्पताल का बिजनेस नंबर है और यह नंबर सार्वजनिक है, क्योंकि मरीजों को भी किसी तरह की जानकारी लेनी होती है तो इसी नंबर पर करते हैं। यह फिरौती अस्पताल संचालक से मांगी गई है।

शहर थाना पुलिस ने अस्पताल के मैनेजर की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी संदीप सिंह ने बताया कि, इस मामले में जांच कर रहे हैं। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

इसी नंबर से दूसरे अस्पताल की संचालिका से भी मांगी गई (Jind ransome) फिरौती
सरस्वती आई केयर के संचालक से जिस मोबाइल नंबर से फिरौती मांगी गई है, उसी नंबर से कॉल कर मुस्कान अस्पताल की संचालिका डॉ. मोनिका पूनिया से भी फिरौती मांगी गई थी। डॉ. मोनिका पूनिया को बदमाश ने फोन कर कहा कि 20 लाख रुपए दे दो नहीं तो गोली मार दूंगा। डॉ. मोनिका पूनिया मुस्कान अस्पताल चलाती हैं।

मुस्कान अस्पताल, जिससे एक दिन पहले फिरौती मांगी गई थी।

सूत्रों के मुताबिक डॉ. मोनिका पूनिया और सरस्वती आई केयर संचालक को फिरौती की कॉल करने वाले आरोपी ने शहर में कई और लोगों को भी फिरौती के लिए कॉल की है। हालांकि पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

Recently Post
Related