Haryana Roadways : हरियाणा रोडवेज की बस के आगे अड़ाई कार, ड्राइवर से हाथापाई, पुलिस थाना में बस ले गया ड्राइवर

Date:

Haryana Roadways : जींद में भिवानी से जींद होकर चंडीगढ़ जा रही रोडवेज की बस के आगे एक युवक ने अपनी कार अड़ा दी। इसके बाद कार बीच सड़क ही रोक दी और खिड़की खोल कर बैठ गया। रोडवेज ड्राइवर ने टोका तो उसके साथ हाथापाई की गई। इस पर ड्राइवर बस को सीधे पुलिस थाना में ले गया और वहां कार सवार युवकों के खिलाफ शिकायत दी। घटना की वीडियो भी सामने आई है।

ये है पूरा मामला

शनिवार सुबह भिवानी डिपो की बस चंडीगढ़ के लिए चली थी। जींद शहर में पटियाला चौक से निकल कर कैथल रोड पर रोडवेज बस जा रही थी तो उसके आगे एक स्विफ्ट कार चल रही थी। कार ड्राइवर कट मारते हुए चल रहा था। स्विफ्ट ड्राइवर के कट मारने के कारण कुछ वाहन चालक सड़क से नीचे गड्ढों में भी उतर गए।

बाईपास के नजदीक जाकर कार ड्राइवर ने कार को रोक दिया और इसकी खिड़की खोलकर गाड़ी में ही बैठ गया। कार के अचानक से रोकने के कारण बस ड्राइवर ने भी बस के ब्रेक लगाने पड़े। बस यात्रियों से खचाखच भरी हुई थी। कार ड्राइवर के यूं रोड के बीच में कार रोकने से दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई।

रोडवेज बस ड्राइवर ने जब इस बारे में कार ड्राइवर को टोका तो कार में से दो तीन युवक उतरे और बस ड्राइवर के साथ गाली-गलौच करते हुए हाथापाई पर उतर आए। एक युवक ने उसे जान से मारने की धमकी तब दी। यात्रियों के बीच-बचाव के कारण युवक वहां से भाग गए। इसके बाद ड्राइवर बस को सदर थाना में ले गया और कार सवार युवको के खिलाफ शिकायत दी। इसके बाद आगे चला गया। सदर थाना प्रभारी बलजीत ने बताया कि शिकायत मिली है, वह जांच कर रहे हैं।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

Recently Post
Related