Jind Murder case update : जींद में लड़की का पीछा करता था युवक, समझाया तो नहीं माना, अपहरण कर मर्डर किया, 5 काबू

Date:

Jind Murder case update : जींद के अनूपगढ़ गांव में परमेंद्र नामक युवक का अपहरण कर मर्डर के मामले में सदर थाना पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि परमेंद्र पड़ोसी गांव की लड़की का पीछा करता था। इस बारे में उसे समझाया भी गया लेकिन नहीं माना तो उसके साथ मारपीट की गई, जिसमें उसकी मौत हो गई। आरोपियों की पहचान गांव गोबिंदपुरा निवासी सुरेश, दीपक, अजय, दीपक, उकलाना मंडी निवासी धीरज के रुप में हुई है।

सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बलजीत सिंह ने बताया कि 10 अगस्त को चौकी सीआरएसयू में शिकायत प्राप्त हुई कि अनूपगढ़ गांव निवासी परमेंद्र 9 अगस्त को सुबह अपनी बाइक पर घर से दुकान पर काम करने के लिए गया था लेकिन वापस नहीं लौटा। परिजनों द्वारा रिश्तेदारी और आसपास के क्षेत्रों में तलाश करने के बावजूद परमेंद्र का कोई सुराग नहीं मिला। जिस पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई।

12 अगस्त को रिसर्च अधिकारी सब इंस्पेक्टर रीना को सूचना प्राप्त हुई कि एक युवक की लाश बालसमंद रोड आर्य नगर ड्रेन के पास मिली है। इसका हुलिया परमेंद्र से मिलता है। इस पर पुलिस और परमेंद्र के परिजन मौके पर पहुंचे। जहां पर परिजनों ने लाश को पहचान कर शिनाख्त की। जांच के दौरान प्राप्त सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन समेत दूसरे सोर्स की सहायता से क्लीयर हुआ कि आरोपियों ने परमेंद्र की बाइक को टक्कर मार कर गिरा दिया था तथा जबरदस्ती उसे गाड़ी में बैठा कर ले गए।

उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की गई, जिसमें उसकी मौत हो गई। इस पर मृतक की डेड बॉडी को आरोपियों ने बालसमंद रोड पर ड्रेन में फेंक दिया था और वहां से फरार हो गए। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की और छानबीन के दौरान पांच आरोपियों को काबू कर लिया।

आरोपियों की पहचान सुरेश, दीपक, अजय, दीपक और धीरज के रूप में हुई। परमेंद्र पड़ोसी गांव की एक लड़की का पीछा कर उसे तंग कर रहा था। सुरेश, दीपक, अजय समेत साथियों ने उसे समझाया और ऐसा करने से रोका लेकिन परमेंद्र नहीं माना और उसकी हरकत जारी रही। इसलिए आरोपियों ने उसका मर्डर कर दिया।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

Recently Post
Related