Jind to Haldwani Fare Roadways : जींद से हल्द्वानी जाने वाली बस का किराया बढ़ा है। बिजनौर में बाढ़ की स्थिति के कारण अब बस को वाया हरिद्वार चलाया जा रहा है। ऐसे में बस को पहले की अपेक्षा ज्यादा दूरी तय करनी पड़ रही है और किराए में भी बढ़ोतरी हुई है। पहले जब बस वाया बिजनौर होकर जाती थी जो जींद से हल्द्वानी की दूरी 434 किलोमीटर थी और किराया 594 रुपये लगता था। जबकि वाया हरिद्वार होकर जाने पर बस को 521 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ रही है और किराया 766 रुपये लग रहा है। इस प्रकार जींद से हलद्वानी जाने वाली बस को पहले की अपेक्षा 87 किलोमीटर ज्यादा सफर तय करना पड़ रहा है और यात्रियों की भी जेब डीली हो रही है।
यात्रियों को भी पहले की अपेक्षा 172 रुपये ज्यादा किराया देना पड़ रहा है। हालाकिं यह किराया अस्थाई तौर पर बढ़ाया गया है। जैसी ही बिजनौर में स्थिति सामान्य होगी तो पहले की तरह बस को अपने निर्धारित रूट से चलाया जाएगा और बढ़ा हुआ किराया भी वापस होगा।

जनवरी माह में शुरू हुई थी बस
जींद से हल्द्वानी के लिए बस जनवरी माह की शुरुआत में चलाई गई थी, जो सुबह आठ बजकर 40 मिनट पर चलती है। वाया बिजनौर होते हुए बस को हल्द्वानी पहुंचने में लगभग दस घंटे लग जाते हैं, जबकि अब वाया हरिद्वार जाने पर बस को हलद्वानी पहुंचने में डेढ़ से दो घंटे ज्यादा समय लग रहा है। हल्द्वानी में रात्रि ठहराव करने के बाद अगले दिन बस सुबह लगभग साढ़े पांच जींद के लिए रवाना होती है, जो पहले शाम लगभग साढ़े चार बजे जींद पहुंचती थी, अब बस जींद सात बजे के आसपास पहुंचती है।
अस्थाई तौर पर बढ़ाया गया है किराया
बिजनौर में बाढ़ की स्थिति के कारण जींद से हल्द्वानी जाने वाली बस को डायवर्ट रूट से चलाया जा रहा है। अब बस वाया हरिद्वार होकर भेजी जा रही है। ऐसे में बस को ज्यादा दूरी तय करनी पड़ रही है, जिस कारण किराया बढ़ाया गया है। यह किराया अस्थाई तौर पर बढ़ाया गया है। जैसे ही हल्द्वानी में स्थिति सामान्य होगी तो बस को पहले वाले निर्धारित रूट से चलाया जाएगा और बढ़ा हुआ किराया भी वापस हो जाएगा।
–जसमेर खटकड़, डीआई जींद बस स्टैंड