Jind Jaat Panchayat : हरियाणा के जींद निजी होटल में जाट संसद की नई कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया गया। इसमें फैसला लिया गया कि जाट संसद की राष्ट्रीय और प्रदेश कार्यकारिणी समाज से दहेज, नशा और अनपढ़ता जैसी सामाजिक बुराइयों के खिलाफ आवाज हरियाणा समेत पूरे प्रदेश में बुलंद करेगी। यह संगठन किसी भी तरह की दलगत राजनीति से सदा दूर रहेगा।
जाट संसद की हरियाणा प्रदेश की नई कार्यकारिणी की बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष रामावतार पलसानिया ने करते हुए कहा कि नशा किसी भी समाज की जड़ों और नींव को खोखला कर देता है। इसलिए जाट संसद ने यह फैसला लिया है कि वह समाज से हर तरह के नशे को जड़ से समाप्त करने के लिए बड़ा जागरूकता अभियान चलाएगी। इसके लिए जगह-जगह छोटे से लेकर बड़े जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। समाज से दहेज प्रथा और अनपढ़ता को भी समाप्त करने की दिशा में अहम कदम उठाए जाएंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष रामावतार पलसानिया ने कहा कि जाट समाज को संगठित और एकजुट होने की जरूरत है।

जाट समाज किसी भी तरह की जातीय भावनाओं के खिलाफ है और सभी को साथ लेकर सदियों से चलता आया है। यह समाज सर्व समाज के भले और विकास में विश्वास रखता है। उन्होंने मंच से साफ किया कि उनका संगठन किसी भी तरह की दलगत राजनीति में न तो पहले पड़ा है, और न ही भविष्य में पड़ेगा। दलगत राजनीति से इस उनके संगठन का कोई लेना- देना नहीं है। संगठन का मकसद केवल जाट समाज को शिक्षित, विकसित, संगठित करने का है। इसी में संगठन अपनी सारी ताकत लगाएगा। इस मौके पर हरियाणा के अध्यक्ष सुरेश सिरोही जैलदार, महासचिव संदीप चहल, भवानी सिंह किरमारा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोज चहल ने भी अपने विचार रखे। सतीश मलिक, निर्जन गांव के सरपंच आजाद समेत सेंकड़ों लोगों ने इसमें भाग लिया।