CM Flying Raid : सीएम फ्लाइंग ने होटल में पकड़ी बिजली चोरी, बिजली निगम करेगा होटल के खिलाफ कार्रवाई
सीएम फ्लाइंग ने बुधवार को नरवाना रोड स्थित सुकून होटल पर छापेमारी की और यहां बिजली चोरी पाई गई। जिस पर सीएम फ्लाइंग टीम ने साथ में मौजूद बिजली निगम के जेई को रिपोर्ट दी। अब बिजली निगम द्वारा होटल पर जुर्माना कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। गौरतलब है कि होटल के खिलाफ नरवाना रोड के लोगों द्वारा पिछले एक साल से धरना दिया जा रहा है। कालोनीवासियों का आरोप है कि यहां अनैतिक कार्य किए जाते हैं। जिससे यहां का माहौल खराब होता है।
सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि नरवाना रोड स्थित सुकून होटल में बिजली चोरी की जा रही है। जिस पर टीम का गठन किया गया। टीम का नेतृत्व सब इंस्पेक्टर बिजेंदर ने किया। इसके साथ बिजली निगम के जेई फकीरचंद भी साथ रहे। टीम द्वारा जब होटल में जांच की गई तो वहां
बिजली चोरी होना पाया गया। जिस पर सीएम फ्लाइंग ने रिपोर्ट तैयार कर बिजली निगम को सौंप दी। सीएम फ्लाइंग के सब इंस्पेक्टर बिजेंदर ने बताया कि होटल में बिजली चोरी होना पाया गया है। संबंधित विभाग को जांच रिपोर्ट लिख कर कार्रवाई के लिए कहा गया है। आगामी कार्रवाई बिजली निगम द्वारा अमल में लाई जाएगी।
होटल के खिलाफ पिछले एक साल से दे रहे हैं धरना
कालोनीवासियों ने बताया कि नरवाना रोड पर जो होटल खोला गया है, उसमें वेश्यावृत्ति को बढ़ावा दिया जा रहा है। यह स्कूल व कॉलेजों के लड़के व लड़कियों को दो-दो घंटे के लिए आते हैं। जिससे यहां का माहौल खराब हो रहा है। इस मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस, एसपी से लेकर परिवेदना समिति बैठक में भी की जा चुकी है। होटल संचालक द्वारा इस प्रकार की गलत गतिविधियां ना करने के लिए वादा किया था। बावजूद इसके अनैतिक गतिविधियां शुरू हो गई हैं। होटल के सामने ही नरवाना रोड पर लगातार कालोनीवासियों का धरना भी चल रहा है। पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने पर इनके हौंसलें बुलंद हो चुके हैं तथा यह झगड़ा करने पर उतारू हैं। जिससे जान व माल की हानि हो सकती है। इसलिए विषय की गंभीरता को देखते हुए भविष्य में कोई अनैतिक अपराध न हो उसको रोकने के लिए कार्रवाई की जाए।