Rishi Murder Case : हरियाणा के जींद में सीआईए पुलिस पुलिस ने रिषी हत्याकांड में चौथे आरोपी को मुंबई एयरपोर्ट से काबू किया है। आरोपी विदेश भागने की फिराक में था। छह जुलाई को जींद-रोहतक नेशनल हाईवे पर पौली गांव के पास राजपुरा भैण निवासी रिषी की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी। इसमें रिषी का साथी युवक घायल हो गया था। पकड़े गए आरोपी की पहचान ढिगाना गांव निवासी रोहित के रूप में हुई है।
छह जुलाई की रात को राजपुरा भैण निवासी रिषी लोहान व उसका दोस्त मनीष जींद से रोहतक की तरफ जा रहे थे। तभी पीछे से दो बाइकों पर चार-पांच युवक सवार होकर आए और आते ही ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी। इसमें दो गोलियां बाइक पर पीछे बैठे रिषी लोहान को जा लगी और वह बाइक से नीचे गिर गया। इसके बाद बाइक चला रहा मनीष आगे भाग गया। रिषी की मौके पर ही मौत हो गई। रिषी पर भी 10 से ज्यादा केस दर्ज थे।
रिषी लोहान पर ये हमला गैंगवार से जोड़ा गया था। इस हत्याकांड में पुलिस जांच में ढिगाना गांव निवासी रोहित उर्फ टिंकू का नाम सामने आया। पुलिस काफी दिनों से आरोपी को ट्रेस कर रही थी। तभी पुलिस को सूचना मिली कि रोहित महाराष्ट्र में छिपा हुआ है और वह 29 अगस्त को मुंबई एयरपोर्ट पर आने वाला है। जींद सीआईए-4 टीम ने मौके पर जाकर फिल्डिंग लगा दी और आरोपी को काबू कर लिया।
सीआईए-4 के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर कमल सिंह ने बताया कि रिषी हत्याकांड में तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। अब मुखबरी के आधार पर चौथे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को अदालत में पेश कर आगामी कार्रवाई की जाएगी।