हरियाणा में इस जिले की चमकी किस्मत, बनेगा 1900 करोड़ की रु लागत से नया बाईपास! प्रदेश सरकार ने दी मंजूरी

Date:

Delhi to Hisar NH- Bypass : हरियाणा के तमाम शहरों में नई सड़के और बाईपास के निर्माण से उनके विकास को व्यापारिक रुप से गति मिलने की संभावना बढ़ गई है। मगर हरियाणा को एक जिले की फिर से किस्मत चमक उठी है। बता दें कि, हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने हिसार शहर के लिए एक महत्वपूर्ण परियोजना को मंजूरी दे दी है।

यह मंजूरी हिसार-राजगढ़ रोड (एन.एच.-52) से शुरू होकर हिसार-दिल्ली रोड (एन.एच.-9) को पार करते हुए हिसार-कैथल रोड (एन.एच.-52) तक जाने वाले हिसार बाईपास के निर्माण प्रस्ताव को दी गई है। इस नए बाईपास से हिसार के आसपास लगते ग्रामीण क्षेत्रों का विकास तो ही होगा और वहीं हिसारवासियों को दिल्ली जाने का सफर आसान हो जाएगा।

कितना लंबा होगा और कितनी लागत से बनेगा ?

बाईपास की लंबाई करीब 41 किलोमीटर होगी और इसकी कुल लागत करीब 1900 करोड़ रुपए बताई गई है। परियोजना में भूमि अधिग्रहण पर लगभग 1 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे। यह परियोजना भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एन.ए.एच.आई.) के सहयोग से क्रियान्वित की जाएगी। इस बाईपास के निर्माण से शहर का यातायात सरल और सुविधाजनक होगा।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

Recently Post
Related