Festival Special Trains : भारतीय रेलवे त्योहारों को लेकर बड़ी तैयारी कर रहा है। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल ने बड़ी राहत दी है और उन्हें एक तोहफा देने जा रही है। रेलवे प्रशासन ने लखनऊ, नई दिल्ली, आनंद विहार टर्मिनल, जोगबनी, सीतामढ़ी, गोरखपुर और धनबाद के मध्य कई Festival Special Trains चलाने का अनाउंसमेंट कि है।
वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि यात्रियों को त्योहारों में आसानी से यात्रा करने और भीड़ से बचाने के लिए ये गाड़ियां सितंबर से दिसंबर 2025 तक भिन्न-भिन्न रूट पर चलाई जाएंगी।
यहां देखें स्पेशल ट्रेनें की लिस्ट
04203/04204 लखनऊ-नई दिल्ली-लखनऊ फेस्टिवल स्पेशल
22 सितंबर से 24 नवंबर तक हर सोमवार, कुल 10 फेरे
04008/04007 आनंद विहार टर्मिनल-जोगबनी फेस्टिवल स्पेशल
20 सितंबर से 29 नवंबर तक हर शनिवार और रविवार, कुल 11 फेरे
04010/04009 दिल्ली-सीतामढ़ी फेस्टिवल स्पेशल
2 अक्टूबर से 28 नवंबर तक हर गुरुवार और शुक्रवार, कुल 9 फेरे
04022/04021 नई दिल्ली-गोरखपुर फेस्टिवल स्पेशल
सितंबर से नवंबर तक हर शुक्रवार और शनिवार, कुल 10 फेरे
04456/04455 नई दिल्ली-धनबाद फेस्टिवल स्पेशल
20 सितंबर से 2 दिसंबर तक रोजाना, कुल 72 फेरे
04016/04015 आनंद विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी फेस्टिवल स्पेशल
29 सितंबर से 1 दिसंबर तक रोजाना, कुल 63 फेरे
भारतीय रेलवे ने बताया कि इन गाड़ियों का ठहराव शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद, हापुड़, लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, पटना और धनबाद सहित कई बड़े रेलवे स्टेशनों पर होगा।
भारतीय रेलवे द्वारा त्योहारों में यात्रियों को आरामदायक और समय पर यात्रा उपलब्ध कराने के लिए ही ये स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं।