UIDAI पोर्टल पर नहीं, अब सीधे WhatsApp के तहत डाउनलोड करें अपना आधार कार्ड

Date:

Aadhaar get on WhatsApp : आधार कार्ड हमारी पहचान की प्रूफ के तौर पर और सरकारी योजनाओं के लिए इस्तेमाल करने वाला कार्ड है। बता दें कि, आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए सामान्यतौर पर लोग UIDAI पोर्टल पर जाते हैं। बरहाल, अब आप अपना आधार कार्ड सीधे व्हाट्सएप से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास आधार लिंक मोबाइल नंबर, DigiLocker अकाउंट और MyGov Helpdesk का आधिकारिक WhatsApp नंबर +91-9013151515 होना अनिवार्य ।

ऐसे करें व्हाट्सएप से आधार कार्ड डाउनलोड

  • सबसे पहले आप इस +91-9013151515 नंबर को अपने फोन में MyGov Helpdesk के नाम से सेव करें।
  • इसके बाद आप चैट में नमस्ते या Hi लिखकर भेजें और फिर DigiLocker Services ऑप्शन को चुनें। 
  • इसके बाद अपना आधार नंबर दर्ज करें। रजिस्टर्ड नंबर पर ओटीपी आएगा। 
  • इसके बाद डिजीलॉकर के सभी डॉक्यूमेंट्स आपके सामने प्रसारित होंगे।
  • आपको उसमें से आधार कार्ड को चुनें। 
  • कुछ ही सेकेंड में आपका आधार कार्ड Pdf फॉर्मेट में आपके पास होगा। 

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

Recently Post
Related