Jind Model Road : जींद से भाजपा विधायक एवं हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिढ़ा की अनुशंसा पर पीडब्ल्यूडी द्वारा देवीलाल चौक से अनाज मंडी तक रोहतक रोड को माडल सड़क बनाने को मंजूरी दे दी गई है। वहीं गांव पिंडारा के पास गोहाना रोड से रोहतक जाने के लिए भी अब सीधा रास्ता मिलेगा। इसके लिए एनएचएसआइ द्वारा टेंडर लगाया गया है।
डा. मिढ़ा ने बताया कि पिछले दिनों चंडीगढ़ में पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों की बैठक ली थी। इस बैठक में प्रदेश में बनाई जा रही 125 किलोमीटर माडल सड़क में से पांच किलोमीटर सड़क जींद के लिए बनाने की बात कही थी। जिस पर देवीलाल चौक से अनाज मंडी के आगे तक सड़क को माडल सड़क बनाने की अनुशंसा की गई।
वहीं एनएचआइए अधिकारियों को भी निर्देश दिए थे कि राजमहल होटल के पास से रोहतक के लिए रास्ता बनाया जाए। इसको लेकर लगातार जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में भी मांग उठ रही थी। अब एनएचएआइ ने इसके लिए टेंडर लगा दिया है।