Julana Development works : जींद के जुलाना में भाजपा नेता कैप्टन योगेश बैरागी ने कहा कि सरकार प्रदेश के सभी क्षेत्रों को समान विकास करवा रही है। बेशक जुलाना में भाजपा का विधायक नहीं है, फिर भी यहां विकास के लिए नई योजनाएं तैयार की जा रही हैं।
इसके तहत 15 गांवों में पांच करोड़ की लागत से मल्टीपरपज़ हाल, 20 गांवों के आठ करोड़ की लागत से खेतों के पक्के रास्ते, विधानसभा के पूरे 72 गांव में पांच करोड़ की लागत से गांवों के विभिन्न विकास कार्य, करीब 2 करोड़ की लागत से डी प्लान के तहत होने वाले विकास कार्य, इसके अतिरिक्त 10 करोड़ से ज्यादा के बजट से सीएम अनाउंसमेंट वाले कार्य हैं। इसमें विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा गांवों में किये जा रहे सरकारी कार्य शामिल नहीं हैं।
पत्रकारों से बात करते हुए बैरागी ने कहा कि जुलाना के जिन गांवों में बरसात के कारण जलभराव से फसल खराब हुई है। उसके लिए 10 सितंबर तक पोर्टल खोला गया है। जुलाना के दस गांवों में मालवी, करेला, झमोला, खरेंटी, गढ़वाली, खेड़ा बख्ता, अकालगढ़, हथवाला, सिरसा खेड़ी, ढिगाना, भैरो खेड़ा शामिल हैं। उन्होंने कहा कि 15 गांवों मिनी कम्युनिटी सेंटर बनेंगे। मिनी सामुदायिक भवन शहरों की तर्ज पर बनेंगे। 15 गांवों में ब्राह्मणवास, देवरड़, करेला, गतौली, लजवाना कलां, ढिगाना, किनाना, अशरफगढ़, घिमाणा, राजपुरा, सिवाहा, बुआना, पौली, करसोला और नंदगढ़ गांव शामिल हैं।