India First Hydrogen Train : हरियाणा के जींद में देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन के संचालन की तैयारी अंतिम फेज में है। बता दें कि उत्तर रेलवे की तरफ से जींद-सोनीपत के बीच ट्रेन का संचालन किया जाएगा। ऐसे में इस ट्रेन के संचालन के लिए दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) 11केवी बिजली की आपूर्ति करेगा। राज्य के मुख्य सचिव ने हाइड्रोजन प्लांट के लिए निर्बाध बिजली आपूर्ति की समीक्षा की।
पाठकों को बता दें कि, राज्य मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने डीएचबीवीएन के अधिकारियों के साथ अहम मीटिंग की। हाइड्रोजन ट्रेन के संचालन को लेकर हाइब्रिड मोड पर आयोजित मीटिंग में प्लांट में आज के दौर में हो रही विद्युत आपूर्ति और बैकअप व्यवस्था, भविष्य में जरुरतों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। मुख्य सचिव ने क्लियर करते हुए अधिकारियों को आदेश दिए कि इस महत्वाकांक्षी योजना के लिए भविष्य में किसी भी प्रकार की बाधा न आए। भविष्य में भी बिजली आपूर्ति प्रणाली की नियमित समीक्षा की जाएगी।
देश में सबसे बड़ा हाइड्रोजन प्लांट (India First Hydrogen Train)
- देश में सबसे बड़े हाइड्रोजन प्लांट को जींद में स्थापित किया गया है। इस प्लांट की 3000 किग्रा की भंडारण क्षमता है।
- प्लांट का संचालन 24 घंटे होगा, इसलिए निर्बाध बिजली की आपूर्ति जरुरत रूप से रहेगी।
- डीएचबीवीएन के अधिकारियों ने मुख्य सचिव को आश्वासन दिया कि हाइड्रोजन प्लांट पर स्थिर रूप से विद्युत आपूर्ति की जा रही है।
- भविष्य में जरुरतों के अनुसार अतिरिक्त निगरानी और त्वरित रखरखाव की भी व्यवस्था की जाएगी।
- मीटिंग में बताया कि उत्तर रेलवे ने भी प्लांट को हो रही विद्युत आपूर्ति की गुणवत्ता पर भरोसा जताया है।
Hydrogen Train fare list : जींद से सोनीपत हाइड्रोजन ट्रेन किराया
हाइड्रोजन ट्रेन में जींद रेलवे जंक्शन से शुरू होकर जींद सिटी जंक्शन तक का किराया 5 रुपए, पिंडारा रेलवे जंक्शन के पांच रुपए, भंभेवा के 10 रुपए, गोहाना के 15 रुपए, मोहाना के 20 रुपए और सोनीपत तक 25 रुपए किराया (Hydrogen Train fare list) निर्धारित किया गया है। हाइड्रोजन गैस से चलने वाली इस ट्रेन से न केवल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा बल्कि आम यात्रियों को भी किफायती, तेज और सुविधाजनक यात्रा का विकल्प मिलेगा। इससे सड़क मार्ग पर वाहनों का दबाव भी कम होगा। नौकरीपेशा लोगों, विद्यार्थियों और व्यापारियों के लिए यह ट्रेन बेहद उपयोगी साबित हो सकती है।

