Haryana Roadways : जींद से रेवाड़ी के लिए चली रोडवेज बस, देखें टाइमटेबल

Date:

Haryana Roadways : हरियाणा के जींद से रेवाड़ी के लिए रोडवेज ने दूसरी बस चलाई है। इससे यात्रियों को सुविधा होगी। यह बस दोपहर 12 बजकर दस मिनट पर जींद बस स्टैंड से रवाना होगी, जो रोहतक होते हुए दोपहर बाद चार बजे से साढ़े चार बजे के बीच रेवाड़ी पहुंचेगी। यहां दस मिनट ठहराव के बाद बस जींद के लिए वापस रवाना होगी जो चार से साढ़े चार घंटे में पहुंचेगी।

जींद से रेवाड़ी (Jind to Rewari fare) का किराया लगभग 185 रुपये है। इससे पहले जींद से जयपुर जाने वाली बस रेवाड़ी जाती थी, जो 11 बजे बस स्टैंड से रवाना होती है। जींद डिपो में इस समय लगभग 160 रोडवेज बस हैं, जिसमें किलोमीटर स्कीम की 37 बस शामिल हैं। डिपो की बसों में हर रोज लगभग 15 हजार यात्री सफर करते हैं, जिससे डिपो को लगभग दस लाख रुपये का राजस्व प्राप्त होता है। जींद से अल सुबह चंडीगढ़, गुरुग्राम, पौैंवाटा साहिब, दिल्ली जैसे रूटों पर बस निकलती है।

Haryana Roadways : जींद से रेवाड़ी के लिए ट्रेन का ये है टाइम

इसके अलावा नरवाना, असंध, हांसी व बरवाला जैसे रूट पर प्राइवेट बस चलती हैं। जिलेभर से 160 परिवहन समिति बस अलग-अगल रूट पर दौड़ती हैं। वहीं जींद से रेवाड़ी (Jind to rewari train time) के लिए तीन ट्रेन भी हैं। ट्रेन नंबर 20990 उदयपुर सिटी सुपरफास्ट सप्ताह में दो दिन रविवार व वीरवार को तीन बजकर 20 मिनट पर रवाना होती है, जो लगभग छह बजे रेवाड़ी पहुंचती है।

सुपरफास्ट ट्रेन में किराया 80 रुपये लगता है। वहीं ट्रेन नंबर 74016 जींद-रेवाड़ी डीएमयू सप्ताह में सोमवार, मंगलवार, बुधवार, वीरवार, शुक्रवार व शनिवार को दोपहर बाद साढ़े चार बजे जींद से रवाना होती है, जो शाम साढ़े सात बजे रेवाड़ी पहुंचती है। इस ट्रेन में किराया 30 रुपये लगता है। वहीं ट्रेन नंबर 19412 गंगानगर कैपिटल एक्सप्रेस हर रोज जींद से रात नौ बजकर 37 मिनट पर रवाना होती है, जो रात लगभग पाने एक बजे रेवाड़ी पहुंचती है। इसमें किराया 65 रुपये लगता है।

Haryana Roadways : जींद से रेवाड़ी के लिए चलाई दूसरी बस

यात्रियों की सुविधा के लिए जींद से रेवाड़ी के लिए दूसरी बस शुरू की गई है। इससे पहले जींद से जयपुर के लिए एक बस चलती है, जो रेवाड़ी होकर जाती है। दूसरी बस चलने से यात्रियों को सुविधा होगी। रोडवेज का प्रयास है कि यात्रियों को बेहतर परिवहन सुविधा दी जा सके।

–सुनील पूनिया, डीआइ बस स्टैंड जींद।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

Recently Post
Related