Jind News : हरियाणा के जींद में दो किसान नेत्रियों के बीच चल रही जुबानी जंग अब खुलकर सामने आ गई है। इनेलो की महिला विंग की जिला अध्यक्ष सुदेश कंडेला की शिकायत पर जींद सदर थाना पुलिस ने किसान नेत्री सिक्किम सफाखेड़ी पर धमकी देने का मामला दर्ज किया है।
सदर थाना पुलिस (Jind sadar police) को दी शिकायत में कंडेला गांव निवासी सुदेश ने बताया कि वह इनेलो पार्टी की महिला विंग की जिला अध्यक्ष हैं। उसके मोबाइल व्हाट्सएप पर एक वाइस रिकार्डिंग आई। उसने डाउनलोड कर इसे सुना तो उसे धमकी दी गई थी। सफा खेड़ी निवासी सिक्किम, जो खुद को किसान नेत्री बताती है, वह उसे आडियो रिकार्डिंग में गाली गलौज करते हुए धमकी दे रही थी।
सुदेश कंडेला ने आरोप लगाया कि सिक्किम ने उसके बारे में अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उससे बारे में गंदी बातें की और बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। सदर थाना पुलिस ने सुदेश कंडेला की शिकायत डा. सिक्किम के खिलाफ धमकी देने समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Jind: पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर चल रहा मामला
पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर मामला चल रहा है। इसमें दो जाति विशेष के लोग एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं और एक दूसरे की जातियों को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। इसी ट्रोलिंग में किसान नेत्री और दूसरी महिला के भी बयान सामने आए, जिसके बाद दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ गंदा बोलना शुरू कर दिया। अब मामला थाने तक पहुंच गया है।

