Jind news Roadways bus accident : हरियाणा के जींद में यात्रियों से खचाखच भरी रोडवेज बस खेतों में पलट गई। इसमें 15 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। बताया जा रहा है कि कार से बचाने के फेर में रोडवेज की बस अनियंत्रित हो गई और खेतों की तरफ उतरने के बाद पलट गई। घायल यात्रियों को जींद के सिविल अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल करवाया गया। इसके बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। गनीमत रही कि किसी भी यात्री को ज्यादा गंभीर चोट नहीं आई।
जानकारी के अनुसार जींद से छात्तर मांडी रूट पर पर चलने वाली रोडवेज (Jind news) की बस सुबह 10 बजे मांडी से चली थी। छात्तर, घोघड़ियां, कहसून, छापड़ा होते हुए जींद की तरफ जाते समय रोडवेज की बस जब मोहनगढ़ छापड़ा के बीच पहुंची तो सामने से कार आ गई। कार से टक्कर बचाने के फेर में रोडवेज बस ड्राइवर ने ब्रेक लगा दिए और बस अनियंत्रित होकर खेतों की तरफ उतर गई और पलट गई। बस में 50 के करीब यात्री सवार थे। यात्रियों की चीख पुकार मच गई।

Jind news : टोल बचाने के चक्कर में कार चालक आया था रांग साइड से
आसपास खेतों में काम कर रहे लोगों, दूसरे वाहन चालकों ने बस में घायल यात्रियों को बाहर निकाला। एंबुलेंस को फोन किया गया तो तीन से चार एंबुलेंस जींद से घटनास्थल पर पहुंची। गनीमत रही कि यात्रियों को ज्यादा चोटें नहीं आई थी। घायलों को जींद के सिविल अस्पताल में पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि कार चालक टोल से बचाने के चक्कर में खटकड़ से बड़ोदी की तरफ होते हुए आ रहा था और रांग साइड में कार चला रहा था।
Jind news : यह लोग हुए घायल
हादसे में रोडवेज बस का ड्राइवर अमरजीत, कंडक्टर कुलदीप, कहसून गांव की शीला, मांडी गांव का राजबीर, मुकेश, छात्तर गांव का सुरेंद्र, शिवानी, माया, कमलेश, भौंसला गांव की नीलम, मूर्ति समेत 15 के करीब यात्री घायल हो गए। उचाना थाना प्रभारी दिलबाग ने बताया कि हादसा करीब 11 बजे हुआ है। किसी भी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई है। हल्की चोट थी, पट्टी, दवा के बाद यात्रियों को घर भेज दिया गया था।

