Haryana Anganwadi News : हरियाणा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के हित में नायब सिंह सैनी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सीएम सैनी ने घोषणा की है कि 10 साल की सर्विस पूरी करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सुपरवाइजर के 50 प्रतिशत पदों पर प्रमोशन किया जाएगा। 50 प्रतशित पदों पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रमोट कर के सुपरवाइजर लगाया जाएगा जबकि 50 प्रतिशत सीधे भर्ती की जाएंगी।
सीएम नायब सिंह सैनी महिला एवं बाल विकास विभाग से जुड़ी घोषणाओं की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती श्रुति चौधरी भी उपस्थित रहीं। सीएम के अनुसार जिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कम से कम 10 वर्ष की सेवा पूरी कर ली है और जो सुपरवाइजर पद की पात्रता रखती हैं, उन्हें अब पदोन्नति का अवसर दिया जाएगा। यह निर्णय प्रदेश की हजारों आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए बड़ी राहत और सम्मान बढ़ाने वाला कदम है।
Haryana Anganwadi News : कुपोषण के खिलाफ बड़ी सफलता, 54 हजार बच्चों को मिला लाभ
सीएम नायब सिंह सैनी ने बताया कि सरकार द्वारा कुपोषण से लड़ने के लिए अतिरिक्त पोषण योजना पर तेजी से कार्य किया जा रहा है। इसके तहत कुपोषित बच्चों को उबले काले चने, चूरमा और किन्नू जैसे पोषक आहार उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष चिन्हित किए गए 80 हजार कुपोषित बच्चों में से 54 हजार बच्चों को कुपोषण से बाहर निकाला जा चुका है, जबकि शेष 26 हजार बच्चों को भी जल्द ही स्वस्थ बनाने का लक्ष्य रखा गया है। नूंह जिले में लागू सफल पोषण रेसिपी को अब पूरे प्रदेश की आंगनवाड़ी केंद्रों में लागू किया जा रहा है।

Haryana Anganwadi News : हरियाणा में 2807 आंगनबाड़ी केंद्र होंगे सक्षम, 2 हजार प्ले वे स्कूल बनेंगे
सीएम नायब सिंह सैनी ने बताया कि सरकार ने 2 हजार आंगनबाड़ी केंद्रों को सक्षम आंगनबाड़ी केंद्र बनाने की घोषणा की थी, जिसके तहत 2807 आंगनबाड़ी सेंटरों को अपग्रेड करने का काम तेजी से चल रहा है। इस योजना पर करीब 20 करोड़ रुपए खर्च आने का अनुमान है। इतना ही नहीं, 81 करोड़ रुपए की लागत से 2 हजार आंगनबाड़ी केंद्रों को प्ले वे स्कूल के रूप में विकसित किया जा रहा है। इससे बच्चों को बेहतर शैक्षणिक और खेल सुविधाएं मिल सकें।
Haryana Anganwadi News : हर जिले में बनेगा वर्किंग वीमेन हॉस्टल
सीएम नायब सैनी ने मीटिंग में ये भी कहा कि हरियाणा के प्रत्येक जिले में महिला कामकाजी हॉस्टल बनाए जाएंगे। फिलहाल सोनीपत, रेवाड़ी, फरीदाबाद, गुरुग्राम और चरखी दादरी में लगभग 43 करोड़ रुपये की लागत से 6 हॉस्टल बनाए जा रहे हैं। पानीपत में भी इस दिशा में कार्य तेज करने के निर्देश दिए गए हैं। सीएम नायब सिंह सैनी ने बताया कि हिंसा से प्रभावित महिलाओं को सहायता प्रदान करने के लिए प्रदेश के सभी जिलों में वन स्टॉप सेंटर (सखी सेंटर) संचालित किए जा रहे हैं।
इन केंद्रों में अब तक 57,615 से अधिक महिलाओं को आश्रय, कानूनी, चिकित्सा और पुलिस सहायता प्रदान की जा चुकी है। बैठक में मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. साकेत कुमार, वित्त विभाग के आयुक्त एवं सचिव मोहम्मद शाइन, महिला एवं बाल विकास विभाग के आयुक्त एवं सचिव शेखर विद्यार्थी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

