Minimum wage in haryana 2026 : हरियाणा में न्यूनतम मजदूरी कितनी है?, प्रति घंटा क्या है वेजिज, जानें नया सैलरी स्ट्रक्चर

Date:

Minimum wage in haryana 2026 : चंडीगढ़। हरियाणा में पार्ट टाइम और दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। इस साल इन कर्मचारियों की न्यूनतम मजदूरी बढ़ने वाली है। सरकार का यह निर्णय राज्य के सभी सरकारी विभागों, बोर्ड्स, कॉरपोरेशन्स और पब्लिक सेक्टर यूनिट्स में कार्यरत अस्थायी और दिहाड़ी कर्मचारियों पर लागू होगा। हरियाणा में न्यूनतम मजदूरी 2026 कितनी है?, आइए बताते हैं।

हालांकि सरकारी अधिसूचना के अनुसार अब तक हरियाणा में दैनिक और अंशकालिक कर्मचारियों के वेतनमान दो श्रेणियों में निर्धारित किए जाते थे, लेकिन सरकार ने प्रशासनिक और आर्थिक आधार पर जिलों को तीन श्रेणियों में (Category-1, Category-2 और Category-3) में बांटा है। इसमें प्रत्येक श्रेणी में कर्मचारियों को उनके कौशल और कार्य प्रकृति के अनुसार तीन लेवल (Level-1, Level-2 और Level-3) में रखा गया है, ताकि सभी को न्यायसंगत वेतन मिल सके।

Minimum wageṣ कैटेगरी-1 में कौन से जिले शामिल

हरियाणा के (Minimum wageṣ in haryana) सबसे विकसित और उच्च लागत वाले जिलों को Category-1 में शामिल किया गया है। यहां काम करने वाले कर्मचारियों को सबसे अधिक वेतन मिलेगा।

  • लेवल-1: 19,900 रुपए प्रतिमाह : प्रति घंटा मिनिमम वेजिज (₹765 प्रतिदिन / ₹96 प्रति घंटा)
  • लेवल-2: 23,400 रुपए प्रतिमाह : प्रति दिन और प्रति घंटा मिनिमम वेजिज (900 रुपए प्रतिदिन / 113 रुपए प्रति घंटा)
  • लेवल-3: 24,100 रुपए प्रतिमाह : प्रतिदिन और प्रति घंटा मिनिम वेजिज (927 रुपए प्रतिदिन / 116 रुपए प्रति घंटा)
Minimum wage in Haryana 2026 Haryana me nyuntam majdoori kya hai
Minimum wage in Haryana 2026 Haryana me nyuntam majdoori kya hai

Minimum wageṣ : कैटेगरी-2 के जिले और यहां सैलरी क्राइटेरिया

न्यूनतम मजदूरी के मामले में कैटेगरी-2 में जिन जिलों को रखा गया है, वहां कार्यरत कर्मचारियों (Minimum wageṣ in haryana) के लिए वेतन दरों को संतुलित रखा गया है।

  • लेवल-1: ₹17,550 प्रतिमाह, प्रतिदिन और प्रति घंटा (₹675 प्रतिदिन / ₹84 प्रति घंटा)
  • लेवल-2: ₹21,000 प्रतिमाह, (₹808 प्रतिदिन / ₹101 प्रति घंटा)
  • लेवल-3: ₹21,700 प्रतिमाह (₹835 प्रतिदिन / ₹104 प्रति घंटा)

Minimum wageṣ : कैटेगरी-3 में शामिल जिलों में सैलरी स्ट्रक्चर

न्यूनतम मजदूरी के मामले में कैटेगरी-3 में शामिल जिलों में सैलरी स्ट्रक्चर के हिसाब से इन जिलों के कर्मचारियों को भी राहत दी गई है। देखें यहां क्या (Minimum wageṣ in haryana) है सैलरी का स्ट्रक्चर।

  • लेवल-1: ₹16,250 प्रतिमाह (₹625 प्रतिदिन / ₹78 प्रति घंटा)
  • लेवल-2: ₹19,800 प्रतिमाह (₹762 प्रतिदिन / ₹95 प्रति घंटा)
  • लेवल-3: ₹20,450 प्रतिमाह (₹787 प्रतिदिन / ₹98 प्रति घंटा)

Minimum wageṣ in haryana : सरकार को क्या है उम्मीद?

हरियाणा सरकार (Minimum wageṣ in haryana) का मानना है कि इस वेतन वृद्धि से कर्मचारियों में सुरक्षा और स्थिरता की भावना आएगी, जिससे वे अधिक उत्साह और जिम्मेदारी के साथ काम कर सकेंगे। बढ़ती महंगाई के दौर में दिहाड़ी मजदूरों और अस्थायी कर्मचारियों के लिए यह फैसला बड़ी राहत साबित होगा।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

Recently Post
Related