Lado Lakshmi Yojana Haryana : हरियाणा में लाडो लक्ष्मी योजना में चौथी किस्त में नहीं मिलेंगे 2100 रुपए, सरकार ने किया ये बदलाव

Date:

Lado Lakshmi Yojana Haryana : हरियाणा में लाडो लक्ष्मी योजना की तीसरी किस्त जारी हो गई है। पात्र महिलाओं के खाते में सरकार ने लाडो की तीसरी किस्त के रूप में 2100 रुपए भेजे हैं लेकिन चौथी किस्त में महिलाओं को 2100 रुपए नहीं मिल पाएंगे। दरअसल सरकार द्वारा चौथी किस्त के रूप में 1100 रुपए भेजे जाएंगे और बाकी 1000 रुपए की सरकार RD-FD कराएगी, जिन्हें बाद में एक साथ निकलवाया जा सकेगा।

जी हां, 17 जनवरी शुक्रवार को सीएम नायब सिंह सैनी ने दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना की तीसरी किस्त जारी कर दी। सीएम ने प्रेस कान्फ्रेंस करते हुए बताया कि लाडो योजना के 2100 रुपए में से 1000 रुपए सरकार द्वारा संचालित आवर्ती जमा (RD) या सावधि जमा (FD) खाते में जमा किए जाएंगे। अगर किसी दुर्घटनावस या फिर किसी लाभार्थी की असामयिक मृत्यु हो जाती है तो जमा राशि नॉमिनी को मिल जाएगी।

Lado Lakshmi Yojana Haryana : 8 लाख 83 हजार 917 महिलाओं के खाते में 181 करोड़ डाले

सीएम नायब सिंह सैनी ने बताया कि तीसरी किस्त के रूप में 8 लाख 83 हजार 917 पात्र महिलाओं के खाते में 181 करोड़ रुपए डाले गए हैं। तीन किस्तों के रूप में सरकार द्वारा लाभार्थियों को 441 करोड़ रुपए के करीब जारी किए जा चुके हैं। पिछले माह सरकार ने घोषणा की थी कि महिलाओं को एक साथ 2100 रुपए जारी करने की बजाय 1100 रुपए प्रतिमाह दे दिए जाएंगे और बाकी 1000 रुपए उनके खातों में जमा कर दिए जाएंगे, ताकि छह माह या साल में एक बार इकट्ठी यह राशि किसी काम भी आ सके।

Lado Lakshmi Yojana Haryana Fourth Installment Update Government Change
Lado Lakshmi Yojana Haryana Fourth Installment Update Government Change

Lado Lakshmi Yojana Haryana : इन महिलाओं को भी मिलेगा लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ

लाडो लक्ष्मी योजना में हाल ही में बदलाव करते हुए उन महिलाओं को भी शामिल किया है, जिनकी आयु 1 लाख 80 हजार रुपए हैं और उनके बच्चे दसवीं या 12वीं कक्षा में 80 प्रतिशत से ज्यादा अंक लेकर आते हैं। कक्षा 1 से 4 तक के जो बच्चे निपुण भारत मिशन के तहत अपनी कक्षा के स्तर की दक्षता हासिल करेंगे, उनकी माताओं को भी लाभ मिलेगा। साथ ही, जिन माताओं ने अपने बच्चों को गंभीर या मध्यम कुपोषण से सफलतापूर्वक बाहर निकाला है, उन्हें भी इस योजना का लाभ मिलेगा।

lado lakshmi yojana haryana list name check : लाडो लक्ष्मी योजना की लिस्ट में नाम चेक करें

लाडो लक्ष्मी योजना की लिस्ट में नाम चेक करने के लिए यूं तो आधिकारिक मोबाइल ऐप ‘Deen Dayal Lado Lakshmi Yojana’ लांच की है और इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के बाद ऐप में ‘Track Application’ सेक्शन में जाकर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या मोबाइल नंबर डालकर स्टेटस चेक किया जा सकता है।

वहीं लाडो लक्ष्मी योजना की लिस्ट में नाम चेक करने का दूसरा तरीका ये है कि हरियाणा की आधिकारिक वेबसाइट socialjusticehry.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद वेबसाइट पर ‘Beneficiary List’ विकल्प का उपयोग करके जिला, ब्लॉक और गांव के अनुसार अपना नाम देखा जा सकता है। इसके अलावा सरल पोर्टल (SARAL Portal) पर योजना का स्टेटस और आय प्रमाण पत्र से जुड़ी जानकारी saralharyana.gov.in पोर्टल के माध्यम से भी जांची जा सकती है।

Lado Lakshmi Yojana Helpline number : लाडो लक्ष्मी योजना हेल्पलाइन नंबर

लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ लेने में किसी तरह की कोई परेशानी या समस्या आ रही है तो विभाग द्वारा जारी टोल-फ्री नंबर 1800 180 2231 या हेल्पलाइन नंबर 0172-4880500 पर संपर्क किया जा सकता है।


ये खबर भी पढ़ें 

PPP Update : हरियाणा में फैमिली आईडी को लेकर बड़ी अपडेट, कहीं आपकी PPP में भी ये ऑप्शन तो नहीं आया

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

Recently Post
Related