PPP अपडेट : हरियाणा में अब घर बैठे ऑनलाइन ठीक होंगी फैमिली आईडी की सभी त्रुटियां, मेरा परिवार पोर्टल लांच

Date:

PPP Haryana new update : हरियाणा सरकार ने परिवार पहचान पत्र (PPP) यानी फैमिली आईडी में दर्ज गलतियों में सुधार के लिए बड़ा बदलाव किया है। अब जनता को कॉमन सर्विस सेंटर, सरल केंद्र, एडीसी कार्यालय के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। क्रिड ने फैमिली आईडी (Family ID) में नाम, आयु, आय, प्रॉपर्टी और वाहन से जुड़ी त्रुटियों को ठीक कराने के लिए मेरा परिवार पोर्टल (my family portal) पर ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध करवा दी है।

फैमिली आईडी के प्रदेश कोऑर्डिनेटर डॉ. सतीश खोला ने बताया कि आम लोगों को इसके लिए Citizen ID के माध्यम से अपनी फैमिली आईडी पर OTP आधारित लॉगिन बनाना होगा। लॉगिन के बाद पोर्टल पर उपलब्ध अलग-अलग करेक्शन मॉड्यूल में जाकर दर्ज गलतियों को स्वयं ठीक किया जा सकता है। आवेदन के बाद सिस्टम अपने आप उपलब्ध सरकारी रिकॉर्ड से डेटा का मिलान करेगा।

PPP Haryana : मेरा परिवार पोर्टल पर सुधार के लिए बनाए मॉड्यूल

डॉ. सतीश खोला ने बताया कि मेरा परिवार पोर्टल पर सुधार के लिए अलग-अलग मॉड्यूल बनाए गए हैं, जिनमें Correction Module और Beneficiary Module शामिल हैं। नागरिक अपनी गलती से संबंधित मॉड्यूल का चयन कर आवेदन कर सकते हैं। यदि ऑटोमैटिक वेरिफिकेशन में जानकारी सही पाई जाती है तो सुधार तुरंत स्वीकार हो जाएगा, अन्यथा आवेदन को रिजेक्ट कर दिया जाएगा।

फैमिली आईडी में आयु से जुड़ी गलती सुधारने के लिए नागरिक SLC, 10वीं की मार्कशीट, जन्म प्रमाण पत्र या चार वर्ष पुरानी वोटर आईडी में से किसी एक दस्तावेज को अपलोड कर सकते हैं। इन दस्तावेजों के आधार पर सिस्टम द्वारा आयु का मिलान किया जाएगा।

PPP Haryana : नाम में गलती पर आधार कार्ड से होगा मिलान

वहीं, नाम में गलती होने की स्थिति में फैमिली आईडी का नाम आधार कार्ड से मिलना अनिवार्य है। यदि आधार कार्ड में भी नाम गलत दर्ज है तो पहले आधार में सुधार कराना होगा। इसके लिए सरकार ने ब्लॉक स्तर पर CRID विभाग के माध्यम से व्यवस्था उपलब्ध कराई है।

प्रॉपर्टी और वाहन से जुड़ी गलत एंट्री को ठीक करने के लिए नागरिक मेरा परिवार पोर्टल के Citizen Corner में जाकर Triple P ऑप्शन के तहत Report Grievance में शिकायत दर्ज करा सकते हैं। जरूरत पड़ने पर संबंधित विभाग में जाकर फिजिकल वेरिफिकेशन की सुविधा भी दी गई है।

PPP Haryana : पात्रता होते ही अपने आप शुरू होंगी सुविधाएं

सरकार ने फैमिली आईडी को बुढ़ापा पेंशन, विधवा, विधुर, दिव्यांग, अविवाहित, लाडली योजना और निराश्रित जैसी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जोड़ा हुआ है। डॉ. सतीश खोला के अनुसार, अब पात्रता शर्तें पूरी होते ही लाभार्थियों को इन योजनाओं का लाभ अपने आप मिलना शुरू हो जाएगा, इसके लिए अलग से आवेदन या सरकारी दफ्तरों की दौड़ नहीं करनी पड़ेगी।

मेरा परिवार पोर्टल पर दर्ज शिकायत की पहले गांव या वार्ड स्तर पर CRID पंचायत ऑपरेटर द्वारा जांच की जाएगी। यदि आवेदक संतुष्ट नहीं होता है तो वह ब्लॉक, जिला और अंत में प्रदेश स्तर पर अपील कर सकता है। इसके अलावा नागरिक हर सोमवार और वीरवार को लगने वाले समाधान शिविरों में भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

Recently Post
Related