Bomb Threat : गुरुग्राम-चंडीगढ़ के 18 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, बच्चों को घर भेजा

Date:

Bomb Threat Gurugram Chandigarh : हरियाणा के गुरुग्राम और चंडीगढ़ में 18 स्कूलों को ई-मेल भेजकर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी मिलते ही प्रशासन में हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई और सुरक्षा के लिहाज से स्कूल में आने वाले बच्चों को छुट्टी कर के घर भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और पूरा प्रशासन हाई अलर्ट मोड पर आ गया है। हालांकि कुछ दिन पहले अदालतों में भी बम रखने की धमकी मेल के जरिए भेजी गई थी।

28 जनवरी को सुबह गुरुग्राम के 13 प्रमुख स्कूलों को डीएलएफ फेज-1 स्थित कुंसकपालन स्कूल, लैंसर्स स्कूल (सेक्टर-53), हेरिटेज एक्सपीरिएंशियल लर्निंग स्कूल (सेक्टर-64), बादशाहपुर स्थित पाथवे वर्ल्ड स्कूल, शिव नादर स्कूल (DLF फेज-1), श्रीराम अरावली स्कूल, मानव रचना स्कूल (सेक्टर-50 व सेक्टर-46), लोटस वैली स्कूल, शेरवुड कॉन्वेंट स्कूल, यूरो इंटरनेशनल स्कूल, स्कॉटिश हाई स्कूल और शालोम हिल्स इंटरनेशनल स्कूल में ई-मेल भेजकर बम से उड़ाने की धमकी दी गई। इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी।

Bomb Threat : पुलिस, डॉग स्क्वॉड और बम डिस्पोजल टीम मौके पर

सूचना मिलते ही गुरुग्राम पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित थाना पुलिस, डॉग स्क्वॉड, बम डिस्पोजल स्क्वॉड और अन्य विशेष टीमों को स्कूल परिसरों में रवाना किया। स्कूल की कक्षाओं, भवनों और आसपास के इलाकों की गहन तलाशी ली गई। पुलिस द्वारा की गई जांच में फिलहाल किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक सामग्री बरामद नहीं हुई है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है।

Chandigarh news : चंडीगढ़ के 5 स्कूलों को भी बम से उड़ाने की धमकी

इधर चंडीगढ़ में भी सेक्टर-25 स्थित चितकारा इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर-16 का मॉडल स्कूल, सेक्टर-45 का सेंट स्टीफन स्कूल, सेक्टर-35 का मॉडल स्कूल और सेक्टर-19 के मॉडल स्कूल को ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली। इसके बाद अधिकतर सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई और बच्चों को सुरक्षित घर भेजा गया।

Bomb Threat : SSP सहित सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

मौके पर चंडीगढ़ पुलिस के SSP, बम स्क्वॉड और अन्य सुरक्षा एजेंसियां पहुंचीं और स्कूल परिसरों की गहन तलाशी ली गई। यहां भी अब तक किसी प्रकार की संदिग्ध वस्तु मिलने की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और यदि कोई संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हैं। वहीं पुलिस की साइबर टीम धमकी भरे ई-मेल की सत्यता, उसके स्रोत और भेजने वाले की पहचान के लिए प्रयास कर रही है।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

Recently Post
Related