जींद में ग्रीवेंस कमेटी में शिक्षा मंत्री का एक्शन, नपा अधिकारी को किया चार्जशीट, हटाना था चबूतरा, मकान हटाने का कर दिया नोटिस जारी

Date:

Haryana Education Minister take Action News : जींद में ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में पहुंचे शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा एक्शन मोड में नजर आए। एक शिकायत पर सुनवाई के दौरान शिक्षा मंत्री ने नगर पालिका सचिव को चार्जशीट के आदेश जारी किए। मकान के आगे चबूतरे को हटाना था लेकिन नपा अधिकारी ने मकान हटाने का ही नोटिस जारी कर दिया। मीटिंग 15 शिकायतें रखी गई। इनमें 10 शिकायतों का समाधान कर दिया गया जबकि पांच शिकायतें लंबित रह गई।


उचाना के वार्ड 8 निवासी जगबीर ने शिकायत में बताया कि उन्होंने नगर पालिका उचाना को सामने पड़ोसी द्वारा गली में बनाए गए अवैध चबूतरे को हटवाने के लिए आवेदन किया था जबकि नगर पालिका द्वारा संबंधित व्यक्ति के चबूरे को हटाने के बजाय पूरे मकान को अवैध बताकर नोटिस दे दिया गया जबकि उनकी केवल चबूतरा हटाने की शिकायत है। इस पर मंत्री ने कहा कि दो दिन में या तो चबूतरा हटेगा या फिर सचिव हटेगा। सचिव को सस्पेंड किया जाएगा। इसके अलावा चबूतरे की बजाय पूरे मकान को हटाने का नोटिस देने पर नपा अधिकारी को चार्जशीट करने के आदेश दिए। इसके अलावा कर्ण सिंह पुत्र हरि सिंह द्वारा दर्ज शिकायत में बताया गया कि गांव मनोहरपुर में रजाबाहा के नजदीक करीब 50 वर्षों से आबादी बसी हुई है, जिसमें उनका मकान भी शामिल है।

अभी तक उसकी रजिस्ट्री नहीं हुई है। इस मामले पर शिक्षा मंत्री ने संज्ञान लेते एडीसी की अध्यक्षता में डीआरओ, डीडीपीओ तथा समिति के 4 गैर सरकारी सदस्यों की कमेटी गठित कर जांच के आदेश दिए। कृष्णा कुमार निवासी मुआना कि शिकायत में बताया गया कि उनकी जमीन को पोर्टल पर दूसरे के नाम दर्शाया गया और दूसरे लोगों द्वारा उनको यानि जमीन मालिक को मिलने वाली मुआवजा राशि वसूल कर ली गई। इस पर महिपाल ढांडा ने उचित जांच के आदेश दिए और एडीसी को धोखाधड़ी करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस दौरान डीसी मोहम्मद इमरान रजा, एसपी कुलदीप सिंह, एडीसी विवेक आर्य, एसडीएम सत्यवान मान भी मौजूद रहे।


कांग्रेसी घुसपैठियों के दम पर सरकार बनाने की मंशा रखने वाले देशद्रोही
शिक्षा महिपाल ढांडा ने कहा कि आज कांग्रेस वोट चोरी का मामला उठा रही है। जबकि कांग्रेस घुसपैठियों के वोटों से सत्ता में रही। इसलिए कांग्रेस को दर्द हो रहा है। यह देश धर्मशाला नहीं है, जो भी आएगा रहेगा। देश यहां के लोगों का है। घुसपैठिए कल को यहां के युवाओं के रोजगार पर भी डाका डालेंगे। देश की जनता को भी इसमें मुस्तैद होना चाहिए। यह राजनीतिक नहीं, भविष्य का मुद्दा है। 2004 में आधार कार्ड बनवाने वालों की भी जांच होनी चाहिए। ऐसे तो संसद में भी घुसपैठिए आकर बैठ जाएंगे। कांग्रेसियों ने घुसपैठियों को शह दे दी, अब डर रहे हैं। कांग्रेसी घुसपैठियों के दम पर सरकार बनाने की मंशा रखने वाले देशद्रोही हैं।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

Recently Post
Related