विवाद को लेकर अंजलि राघव ने भोजपूरी सिनेमा को कहा अलविदा, जानें कौन है अंजलि राघव ?

Date:

Anjali Raghav News : हरियाणा की लोकप्रिय गायिका अंजलि राघव और भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के बीच हाल ही में बड़ा विवाद हुआ था। दरअसल दोनों स्टार्स का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें पवन, अंजलि को बिना इजाजत मंच पर छूते नजर आए। इस हंगामें के बाद गायिका ने अपनी नाराजगी दिखाई, जिसके बाद पॉवर स्टार ने उनसे माफी मांगी

जानें कौन है अंजलि राघव

अंजलि राघव एक लोकप्रिय हरियाणवी गायिका हैं, जिन्होंने कई बड़े कलाकारों के साथ म्यूजिक वीडियो में काम किया है। उनके हिट सॉन्ग में ‘सैंडल’, ‘चुटकी बजाना छोड़’, ‘बाबू आला राजदूत’, ‘मैडम नाचे नाचे’ और ‘एतवार की हॉलिडे’ शामिल हैं। अंजलि ने टीवी सीरियल ‘कैरी-रिश्ता खट्टा मीठा’ में भी काम कर चुकी है।

बॉलीवुड में भी काम कर चुकी हैं अंजलि राघव

पाठकों को बता दें कि, अंजलि राघव हरियाणवी इंडस्ट्री का लोकप्रिय चेहरा है। उन्होंने अर्जुन कपूर और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर फिल्म तेवर से बॉलीवुड में कदम रखा था। मूवी में उनका किरदार भले ही छोटा था, मगर दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ गया।

Anjali Raghav said goodbye to Bhojpuri cinema due to the controversy, know who is Anjali Raghav?

विवाद के बाद भोजपुरी सिनेमा छोड़ा और क्या कहा?

हाल ही पवन सिंह संग विवाद के बाद अंजलि ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। जिसमें कहा कि वह “बहुत परेशान” हैं और घटना के बाद उन्हें रोने का मन कर रहा था। उन्होंने आगे कहा कि वह “किसी भी लड़की को उसकी अनुमति के बिना छूने” का सपोर्ट नहीं करतीं और इसे “बहुत गलत” बताया। उन्होंने कहा था, “मैं भोजपुरी इंडस्ट्री में अब काम नहीं करूंगी, कलाकार हूं, तो नई चीजें ट्राई करने का मन करता है, लेकिन मैं हरियाणा में खुश हूं।”

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

Recently Post
Related