जींद में आटो ड्राइवर के साथ लूटरात को 1 बजे दो युवकों ने नरवाना से जींद के लिए किया आटो बुक, बीच रास्ते लूटा

Date:

Jind robery News : हरियाणा के जींद में रात को एक बजे के करीब दो युवकों ने आटो ड्राइवर को लूट लिया और उसके बांधकर आटो लेकर फरार हो गए। युवकों ने नरवाना से जींद के लिए आटो बुक किया था। पुलिस ने लूट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


उचाना थाना पुलिस को दी शिकायत में नरवाना के पंजाबी चौक निवासी सत्यवान ने बताया कि वह आटो चलाने का काम करता है। आज आधी रात के बाद रात को साढ़े 12 बजे के करीब वह नरवाना रेलवे स्टेशन पर सवारियों का इंतजार कर रहा था। तभी उसके पास दो युवक आए। दोनों ने कहा कि वह जींद एकेडमी में पढ़ते हैं और उन्हें जींद जाना है। सत्यवान ने कहा कि वह जींद तक के 800 रुपए लेगा तो युवकों ने कहा कि वह पढ़ने-लिखने वाले युवक है, इतने रुपए नहीं दे सकते, 600 रुपए दे देंगे। इस पर वह मान गया और दोनो युवकों को आटो में बैठाकर नरवाना से जींद की तरफ आने लगा।

डेढ़ बजे के करीब घासो गांव से निकलते ही दोनों युवकों ने आटो रूकवा लिया और कहा कि इस माइनर की पटरी से ले चलो, वहां से कुछ सामान उठाना है। वह विश्वास कर के माइनर की पटरी कुछ दूर ही चला था कि दोनों युवकों ने उसे पीछे से पकड़ लिया और आटो रूकवा लिया।

इसके बाद चाकू की नोक पर परने के साथ उसके हाथ-पांव बांध दिए और उसकी जेब से 1200 रुपए कैश, मोबाइल फोन निकाल लिया। इसके बाद उसे जान से मारने की धमकी देकर उसका आटो लेकर भाग गए। इसके बाद उसने किसी तरह परने से हाथ खोले और मेन हाईवे पर आकर ढाबा पर पहुंचा और वहां से डायल 112 पर कॉल की। इसके बाद डायल 112 की गाड़ी मौके पर पहुंची। उचाना थाना पुलिस ने आटो ड्राइवर की शिकायत पर दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

Recently Post
Related