कोचिंग सेंटर में दुष्कर्म करने के मामले में दोनों आरोपित काबू, भेजा जेल
आदमपुर क्षेत्र के एक कोचिंग सैंटर में ट्युशन पढऩे आई छात्रा के साथ शिक्षक द्वारा ही दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने दोनों नामजद आरोपितों को काबू किया है। पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार किये गये आरोपित अंकुश व वीर को हिसार अदालत में पेश किया जहां अदालत के आदेश पर उन्हें जेल भेज दिया गया। मामले की जांच अधिकारी महिला एएसआई दर्शना ने बताया कि पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर छात्रा की मेडिकल जांच करवाई गई एवं उसके ब्यान दर्ज करवाये गये। पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपितों अंकुश व वीर को काबू कर हिसार अदालत में पेश किया। जहां से उन दोनों को जेल भेज दिया गया।
ग्रामीण बालिका योजना सरकार दे रही है लड़कियों को 500 प्रति महीना
ये था मामला
ज्ञात रहे कि पुलिस को दी शिकायत में आदमपुर थाना के अंतर्गत आने वाली क्षेत्र की महिला ने बताया कि उसकी करीब 16 वर्षीय बेटी एक कोचिंग सेंटर में ट्युशन लेने के लिए जाती है। 29 जून को सुबह करीब साढ़े 8 बजे उसकी बेटी सेंटर में गई थी। करीब 11 बजे जब उसकी बेटी घर पर आई तो वह गुमसुम और उदास थी। उसने अपनी बेटी से कारण पूछा तो उसने बताया कि उसके अध्यापक अंकुश ने उसके साथ गलत काम किया। छात्रा ने अपनी मां को बताया कि वह उसे आफिस में बैठकर पढ़ा रहा था, उसी दौरान उसने दरवाजा बंद करके उसके साथ गलत काम किया और धमकी दी थी कि इस बारें में किसी को बताया तो उसे व उसके परिवार को जान से मार देगा। उसने बाहर आकर इस बारें में सीनियर सर वीर को बताया तो उन्होंने भी उसके साथ छेडखानी की व किसी को ना बताने के बारें में धमकाया। शिकायतकर्ता ने बताया कि शाम को वह और उसके पति आरोपी शिक्षक के घर गये तो वह वहां पर नहीं मिला। वहीं दूसरे अध्यापक के पास फोन किया तो उनका फोन बंद मिला और रविवार सुबह करीब पौने 9 बजे उसका फोन आया और फोन पर उसके साथ बदतमीजी की।
हमारी वेबसाइट पर आने पर आपका बहुत-बहुत धन्यवाद अगर आपको हमारा आर्टिकल अच्छा लगा है तो हमें फॉलो जरूर करें