Jind Civil Hospital Renovation : जींद में 14.91 करोड़ रुपए से होगा सिविल अस्पताल का रेनोवेशन, 80 AC लगेंगे

Date:

Jind Civil Hospital Renovation : हरियाणा के जींद में सिविल अस्पताल का रेनोवेशन होगा। पहले पुरानी बिल्डिंग की जगह नई बिल्डिंग बनाने का प्लान था लेकिन अब इसी बिल्डिंग को रेनोवेट किया जाएगा। इसके अलावा सभी वार्डों में AC लगाए जाएंगे। अब तक केवल महिला एवं प्रसूति वार्ड में ही एसी लगे हुए हैं। पुरानी बिल्डिंग के फ्रंट एरिया को टफंड ग्लास के साथ कवर किया जाएगा, जिससे अस्पताल के लुक में सुधार आएगा।


स्वास्थ्य सेवाएं सुधारने के लिए शनिवार को चंडीगढ़ में सीएम नायब सिंह सैनी ने अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें जींद से सिविल सर्जन डा. सुमन कोहली व डिप्टी सिविल सर्जन डा. रघुबीर पूनिया ने भाग लिया। इस दौरान प्रदेश भर के अस्पतालों को लेकर चर्चा हुई। जींद सिविल अस्पताल के पुराने भवन को सुधारने के लिए अब फैसला हुआ है कि इसका रेनोवेशन किया जाएगा। पहले नया भवन बनाने का विकल्प भी तलाशा जा रहा था, लेकिन अब इसको छोड़ दिया गया है।

दरअसल जींद सिविल अस्पताल का भवन करीब 50 साल पुराना है। पिछले दिनों इसको लेकर विभाग के आला अधिकारी भी निरीक्षण कर चुके हैं। स्वास्थ्य महानिदेशक से लेकर एनआरएचएम के अधिकारी भी स्वास्थ्य सेवाओं को चिकित्सकों की कार्यप्रणाली पर प्रश्न उठा चुके हैं। ऐसे में अब स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए काम शुरू हुआ है।

सिविल अस्पताल की मरम्मत के लिए लोक निर्माण विभाग ने 14 करोड़ 91 लाख रुपए का एस्टीमेट बनाया है। इसके तहत पुराने अस्पताल के भवन को गोहाना रोड की ओर टफंड ग्लास से ढका जाएगा। इससे जहां भवन आकर्षक लगेगा, वहीं मजबूत भी होगा। साथ ही नए शौचालय, मरीजों की सुविधा के लिए वातानुकुलित यंत्र, फायर सुरक्षा यंत्र भी लगाए जाएंगे।

साथ ही मरीजों व उनके सहायकों की सुविधा के लिए व्यापक स्तर पर पार्किंग की संभावना भी तलाशी जा रही हैं। अस्पताल फिलहाल दो भागों में चल रहा है। ओपीडी का काम नए भवन में होता है, लेकिन आपातकालीन वार्ड व इनडोर और प्रशासनिक कार्य पुराने भवन में चल रहे हैं। नए भवन में भी मरीजों को दाखिल किया जाता है।

फिलहाल सिर्फ महिला एवं प्रसूति वार्ड में ही एसी लगे हुए हैं। अब सभी जगह मरीजों की सुविधा के लिए एसी लगाए जाएंगी। इसके लिए 80 नए एसी लगाने की योजना है। सिविल सर्जन डॉ. सुमन कोहली ने बताया कि सीएम के साथ प्रदेश भर के अस्पतालों को लेकर चर्चा हुई है। उन्होंने बेहतर सुविधाओं का संदेश दिया है। हर जरूरत पूरी करने का आश्वासन दिया गया है। अस्पताल के भवन की मरम्मत की जाएगी। इससे पूरे भवन का नया स्वरूप मिलेगा।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

Recently Post
Related