Vande bharat sleeper train route : पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का किया शुभारंभ, देखें रूट

Date:

First Vande bharat sleeper train route : देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का पीएम नरेंद्र मोदी ने शुभारंभ किया। पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल के मालदा से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। यह अत्याधुनिक स्लीपर ट्रेन हावड़ा से गुवाहाटी के बीच चलेगी। नई वंदे भारत स्लीपर ट्रेन पूर्वोत्तर भारत की रेल कनेक्टिविटी को नई मजबूती देगी।

उद्घाटन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रेन के ड्राइवर से मुलाकात कर उससे बातचीत की और ट्रेन की तकनीकी विशेषताओं की जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने ट्रेन में यात्रा कर रहे बच्चों से भी संवाद किया। बता दें कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के शुरू होने से हावड़ा से गुवाहाटी के बीच यात्रा का समय करीब अढ़ाई घंटे कम हो जाएगा।

फिलहाल इस रूट पर ट्रेनों से सफर करने में लगभग 18 घंटे का समय लगता है। नई ट्रेन से यात्रियों को तेज, सुरक्षित और आरामदायक सफर का अनुभव मिलेगा। PM मोदी ने पश्चिम बंगाल में 3,250 करोड़ से अधिक की रेल और सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया।

First Vande bharat sleeper train route : 4 अमृत भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी

इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने चार अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई। इनमें न्यू जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार को देश के विभिन्न हिस्सों से बेहतर रेल कनेक्टिविटी प्रदान करेंगी। इसके अलावा हरियाणा के रोहतक से कामाख्या जाने वाली ट्रेन और डिब्रूगढ़ से गोमती नगर लखनऊ जाने वाली ट्रेन को भी पीएम ने वर्चुअली हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।

Vande bharat sleeper train route pm modi amrit bharat express train
Vande bharat sleeper train route pm modi amrit bharat express train

हरियाणा के जो यात्री असम में गुवाहाटी के पास स्थित 52 शक्तिपीठों में सबसे प्रसिद्ध कामाख्या देवी मंदिर की यात्रा करने की सोच रहे हैं उनके लिए यह ट्रेन बेहतर विकल्प है। कामाख्या-रोहतक अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन 18 जनवरी को देर रात 10:10 बजे से शुरू हो रहा है।

स्टेशन अधीक्षक बलराम मीना के अनुसार सप्ताह के प्रत्येक रविवार को रोहतक रेलवे स्टेशन से रात 10:10 पर कामाख्या रेलवे स्टेशन के लिए रवाना होगी। यही ट्रेन सप्ताह में एक दिन शुक्रवार को कामाख्या रेलवे स्टेशन से रात 10:00 रोहतक रेलवे स्टेशन के लिए रवाना होगी।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

Recently Post
Related