Haryana police apply online : हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल के 5500 पदों पर भर्ती शुरू, कैसे होगा सिलेक्शन, कितनी सैलरी, देखें A to Z डिटेल

Date:

Haryana police apply online : हरियाणा पुलिस में नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। हरियाणा पुलिस भर्ती 2026 के ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं। पुलिस कांस्टेबल के 5500 पदों पर भर्ती के लिए 25 जनवरी आवेदन की अंतिम तारीख है। हरियाणा पुलिस में सिलेक्शन कैसे होगा और इसमें कितनी सैलरी मिलेगी, ज्वाइनिंग तक की पूरी प्रक्रिया क्या रहेगी, आइए A to Z जानकारी आपको बताते हैं।

HSSC द्वारा हरियाणा पुलिस में भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है। CET क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवार ही इसके लिए अप्लाई कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन की विंडो आज खुल गई है। बता दें कि इस भर्ती के जरिए हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल के 5500 पद भरे जाएंगे। इसमें कॉन्स्टेबल जनरल ड्यूटी (पुरुष) के लिए सबसे ज्यादा 4500 पद हैं। महिलाओं के लिए 600 वैकेंसी और अन्य पोस्ट गवर्नमेंट रेलवे पुलिस के लिए हैं।

Haryana police apply online Recruitment 5500 constable posts selection salary, see A to Z details
Haryana police apply online Recruitment 5500 constable posts selection salary, see A to Z details

आप जिस भी पद पर सरकारी नौकरी लेना चाहते हैं, उसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in पर फॉर्म फिल कर सकते हैं। सात लाख के करीब उम्मीदवारों ने CET क्वालीफाई किया हुआ है, ऐसे में साइट पर दबाव बढ़ सकता है, इसलिए समय रहते आवेदन कर लें।

Haryana police : कौन कर सकता है हरियाणा पुलिस के लिए आवेदन

  • Education Qualification : 12वीं पास, 10वीं में हिंदी या संस्कृत अनिवार्य, हरियाणा CET क्वालीफाई जरूरी
  • Age : 18 से 25 वर्ष, आरक्षित वर्ग में नियमानुसार

Haryana police apply online : फिजिकल टेस्ट में क्या जरूरी, जानें क्राइटेरिया

  • पुरुष उम्मीदवार : Hight : 170 cm
  • महिला उम्मीदवार : न्यूनतम Hight : 158 cm

हरियाणा पुलिस में कैसे होगा सिलेक्शन और कितनी मिलेगी सैलरी

  • ये रहेगा सिलेक्शन प्रोसेस :
  • फिजिकल टेस्ट
  • लिखित परीक्षा
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • मेडिकल एग्जाम
  • पे लेवल : 3
  • बेसिक सैलरी : 21700 Rs
  • साथ में साथ में सरकारी भत्ते

Haryana Police Apply Online 2026: ऐसे भरें फॉर्म

सबसे पहले hssc.gov.in की वेबसाइट खोलें। इसके बाद Advt No. 01/2026 लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद CET रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर OTP से लॉगिन करें। इसके बाद जरूरी जानकारी भरें और डॉक्यूमेंट अपलोड करें। इसके बाद फॉर्म सबमिट कर प्रिंट आउट सुरक्षित रखें।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

Recently Post
Related