Haryana Roadways Bus accident : हरियाणा में हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर हरियाणा रोडवेज की बस का संगत की कार के साथ एक्सीडेंट हो गया। इसमें 4 लोगों की मौत हो गई जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद दूसरा वाहन खेतों में जाकर पलट गया।
जानकारी के अनुसार हिसार के आदमपुर से चंडीगढ़ के लिए अलसुबह रोडवेज की बस निकली थी। कैथल से आगे क्योड़क गांव के पास पहुंचते ही रोडवेज बस संगत की कार से टकरा गई।

टक्कर लगते ही वाहन गड्ढों में जाकर पलट गया। चारों तरफ चीख पुकार मच गई। रोडवेज में तो कुछ यात्रियों को चोटें आई हैं लेकिन सामने वाली गाड़ी में ज्यादातर लोगों को गंभीर चोटें हैं। सूचना है कि 4 लोगों की मौत भी हो गई है।

यह हादसा सोमवार को सुबह के समय हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार पंजाब के बठिंडा से कुछ व्यक्ति कार में सवार होकर पिहोवा में गुरुद्वारा में होने वाले एक कार्यक्रम में जा रहे थे।
जैसे ही वे गांव क्योड़क के पास पहुंचे तो कार व बस की टक्कर हो गई। घटना की सूचना पाकर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों व घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।