Haryana Roadways Jind to Ghogrian: हरियाणा के जींद में ग्रामीणों की मांग पर रोडवेज जींद डिपो ने छात्राओं के लिए जींद से घोघड़ियां के लिए स्पशेल बस चलाई है। यह बस सुबह सात बजे जींद बस स्टैंड से रवाना होगी, जो झांझ, बड़ौदी, छापर, भौंसला, कसूहन होते हुए घोघड़ियां पहुंचेगी। इसके बाद घोघड़ियां से सुबह आठ बजे छात्राओं को लेकर जींद के लिए रवाना होती।
इसके बाद जींद पहुंचकर यह बस रोहतक रूट पर चलेगी। फिर दोपहर दो बजकर 20 मिनट पर जींद से बस घोघड़ियां के लिए दोबारा रवाना होगी, जो लगभग साढ़े तीन बजे घोघड़ियां पहुंचेंगी। इसके बाद बस वहां से जींद के लिए रवाना होगी। इस बस के चलने से छात्राओं को काफी फायदा होगा।
Jind to Ghogrian : काफी संख्या में आते हैं विद्यार्थी पढ़ने के लिए
बता दें कि ग्रामीण क्षेत्र से काफी विद्यार्थी शहर में पढ़ने आते हैं। गोहाना रोड पर शहर के दो प्रमुख राजकीय पीजी कालेज और राजकीय महिला कालेज हैं। साथ ही अन्य कोचिंग सेंटर भी हैं, जहां विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं। छात्राओं को गांव से शहर में आने-जाने में परेशानी होती थी।
बस में छात्राओं के लिए अलावा काफी अन्य यात्री भी सफर करते थे। इस कारण उन्हें कई बार सीट नहीं मिल पाती थी। ऐसे में ग्रामीणों ने मांग कि छात्राओं के लिए अलग से बस चलाई जाए। ग्रामीणों की मांग काे देखते हुए स्पेशल बस चलाई गई है।
जींद बस स्टैंड के डीआई सुनील पूनिया ने बताया कि ग्रामीणों की मांग पर छात्राओं के लिए जींद से घोघड़ियां (Jind to Ghogrian) के लिए स्पेशल बस चलाई है। इससे झांझ, बड़ौदी, छापर, भौंसला, कसूहन गांव की छात्राओं को भी शहर पढ़ने के लिए आने-जाने में सुविधा होगी। रोडवेज का प्रयास है कि यात्रियों को बेहतर परिवहन सुविधा दी जाए।

