Jind Depot AC buses service : हरियाणा के जींद डिपो को भी पांच एसी बसें मिल गई हैं। इन बसों को जींद से चंडीगढ़ और गुरुग्राम रूट पर चलाया जाएगा। बसों का किराया भी निर्धारित कर दिया गया है। आज यानि शनिवार को डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा इन बसों को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे।
बता दें कि जींद रोडवेज के बेड़े में 170 के करीब साधारण बसें हैं। इनमें एक भी एसी बस नहीं है। यात्रियों द्वारा लंबे रूटों पर एसी बसों की डिमांड की जा रही थी। जींद से चंडीगढ़, दिल्ली, गुरुग्राम के अलावा हरिद्वार, ऋषिकेश, देहरादून, पांवटा साहिब, सालासर, बालाजी, अमृतसर, लुधियाना जैसे लंबे रूटों पर भी साधारण बसें ही जा रही हैं।
इन रूटों पर यात्रियों के लिए गर्मी के मौसम में एसी बस की जरूरत महसूस की जा रही थी। जींद डिपो प्रबंधन ने भी एसी बसों की डिमांड मुख्यालय भेजी हुई थी। प्रदेश के लगभग सभी डिपो में एसी बसें आ चुकी हैं लेकिन जींद डिपो को अभी तक इन बसों की सुविधा नहीं मिल पाई थी। अब 15 अगस्त को डिपो के बेड़े में पांच एसी बसें मुख्यालय द्वारा भेजी गई हैं। जींद डिपो प्रबंधन द्वारा इन बसों का रूट और किराया निर्धारित कर दिया गया है।
Jind dipot ac buse fare यह रहेगा किराया
जींद डिपो को जो पांच एसी बसें मिली हैं, वह जींद से चंडीगढ़ व गुरुग्राम रूट पर चलेंगी। जींद से गुरुग्राम साधारण रोडवेज बस में किराया 160 रुपए है तो वहीं एसी बस में 250 रुपए किराया देना होगा। जींद से चंडीगढ़ का साधारण बस का किराया 250 रुपए है जबकि एसी बस में यात्री को 340 रुपए किराया देना होगा। इसी रूट पर जींद से नगूरां के साधारण बस में 25 रुपए लगते हैं लेकिन एसी बस में सफर करना है तो 40 रुपए देने होंगे।
इसी तरह जींद से कैथल के साधारण बस में 65 रुपए लगते हैं लेकिन एसी बस में 105 रुपए लगेंगे। डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा आज 11 बजे इन एसी बसों को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे। जींद डिपो द्वारा फिलहाल इन दो ही रूट का किराया तय किया गया है। बाकी जिन रूटों पर बसें चलाई जाएंगी, वहां किराया सार्वजनिक कर दिया जाएगा।