Haryana Health Minister Aarti Rao News : हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव अब ‘मां’ बन गई हैं। दरअसल् वह सरोगेसी के तहत सिंगल मदर बनी हैं। आरती राव को एक सरोगेट मदर की सहायता से बच्चा मिला है। उनका बच्चा अब 3 माह का हो गया है, बच्चे का नाम जयवीर सिंह रखा गया है। उसका पालन-पोषण मंत्री के आवास पर हो रहा है।
अब तक कोई औपचारिक सूचनाएं सार्वजनिक नहीं हुई
पाठकों को बता दें कि, राव परिवार द्वारा इस मामले में अभी कोई सूचनाएं सार्वजनिक नहीं की गई है। ख्यास लगाए जा रहे है कि, राव जयवीर सिंह अब केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत की विरासत को आगे बढ़ाएगा और राव इंद्रजीत की 2 बेटियां हैं। आरती राव के अतिरिक्त छोटी बेटी भारती राव हैं, जो 2 बेटों की मां हैं।
आरती राव का सियासी परिवार में जानें
बता दें कि, आरती राव ही पिता की सियासी विरासत को संभाल रही हैं। आरती राव ने अभी अक्टूबर 2024 में अटेली हलके से चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्होंने भारी मतों से जीत मिली थी। वो सियासी परिवार में पली-बढी है, जैसे की राव इंद्रजीत सिंह के पिता राव बीरेंद्र सिंह हरियाणा के CM रह चुके हैं।