Masoom sharma : चंडीगढ़ में FIR के बाद बोले मासूम शर्मा, लाइव शो में बैन गाना नहीं गाया, 16 अगस्त से शुरू करेंगे वर्ल्ड टूर

Date:

हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा पर चंडीगढ़ में एफआईआर दर्ज होने के बाद वह कैमरे के सामने आए हैं। मासूम शर्मा ने कहा कि लाइव शो में उन्होंने कोई बैन गाना नहीं गाया था। उस समय तक उनके सात गाने ही बैन हुए थे, जिनमें चंबल के डाकू गाना शामिल नहीं था। चंबल के डाकू गाना 20 दिन पहले ही बैन हुआ है जबकि लाइव शो 30 मार्च को था।

मासूम शर्मा (Masoom sharma) ने कहा कि 30 जुलाई को ही उन्हें पता चला कि चंडीगढ़ में उनके खिलाफ एफआईआर (FIR Live Show) दर्ज हो गई है, क्योंकि उस शो में उसने चंबल के डाकू गाना गाया था। Haryanvi singer मासूम शर्मा ने कहा कि एबीवीपी का कार्यक्रम था, इसमें उसे कार्यकर्ताओं ने आमंत्रित किया था। उस समय प्रशासन ने शर्त रखी थी कि वह कोई भी बैन गाना नहीं गाएगा। उस समय तक उसके केवल सात गाने ही बैन हुए थे। उसने कोई बैन गाना उस शो में नहीं गाया था। शो में चंबल के डाकू गाना गया था लेकिन यह गाना 11 जुलाई के आसपास बैन हुआ है। इसके बाद उन पर एफआईआर दर्ज हुई है।

मासूम शर्मा ने कही ये अहम बातें
मासूम शर्मा ने कहा कि अब तो मेरे ज्यादातर गाने बैन हो चुके हैं, मेरी ख्याल से अब क्राइम पर लगाम लगनी चाहिए लेकिन प्रदेश में क्राइम बढ़ा है। मासूम ने कहा कि मेरे गाने तो मध्य प्रदेश और यूपी में भी सुने जा रहे हैं, वहां तो इतना क्राइम रेट नहीं है।

उन्होंने कहा कि सरकार अगर गाने बैन कर रही है तो सही है लेकिन उनका एक सवाल है कि सरकार ऐसा कर रही है तो फिर हरियाणा ही क्यों और हरियाणा में कुछ चुनिंदा कलाकार ही क्यों। गाने बैन करने हैं तो कानून लेकर आए।

हरियाणवी इंडस्ट्री बड़े स्केल पर डेवलप हुई है, इस तरीके से दबाना उचित नहीं है। अगर ये गाने बंद कर दिए तो युवा फिर से 15 साल पहले की तरफ पंजाबी गाने सुनने लग जाएंगे। गाने बैन को लेकर वह सरकार को ब्लेम नहीं कर रहे हैं, वह ब्लेम ऐसे लोगों को कर रहे हैं, जो सरकार में गलत गाइड कर रहे हैं।

मासूम ने कहा, लाइव शो में गाते रहेंगे बैन गाने
मासूम शर्मा ने ये भी कहा कि कानून की नजर में अभी उसके गाने बैन नहीं हैं। इन्हें केवल यूट्यूब पर बैन किया गया है। अगर कहीं भी लाइव शो होता है और पब्लिक की डिमांड आती है तो वह बैन गाने गाते रहेंगे। पब्लिक जो सुनना चाहेगी, वही गाएंगे। देश में कहीं पर भी कार्यक्रम होगा तो वह बैन गाने परफोरम करते रहेंगे।

मासूम शर्मा ने कहा कि जो लोग सुनना चाहते हैं, वही सुना रहे हैं। अगर इस तरह के गाने बंद होने चाहिएं तो फिर पहले लोगों को बदलना होगा। उसने शिव तांडव गाया तो दो साल में भी उस पर पांच लाख व्यूज आए हैं जबकि जेल में खटोला, चंबल के डाकू जैसे गाने एक दिन में ही 10 लाख से ऊपर चले जाते हैं। इससे साफ है कि लोग यही सुनना चाह रहे हैं।

रामायण देख कर घर क्यों नहीं जलाए
मासूम शर्मा ने कहा कि गाने केवलमात्र मनोरंजन के लिए होते हैं। उनके गानों में वीर रस है लेकिन कुछ लोग इसे वाइलेंस कर रहे हैं। आर्टिस्ट को हर तरह का काम करना पड़ता है। रोमांटिक और फॉक गाने भी गा रहे हैं। मासूम ने कहा कि रामायण में भी आग का तांडव होता है और लंका फूक दी जाती है तो फिर रामायण देख कर कोई घर फूंकने तो नहीं गया।

16 अगस्त से निकालेंगे वर्ल्ड टूर
मासूम शर्मा ने कहा कि वह वर्ल्ड टूर निकालने जा रहे हैं। 16 अगस्त को उनका पहला शो थाइलैंड के पटाया में है। उसके बाद दुबई, आस्ट्रेलिया, कनाडा, इंग्लैंड और यूएस में लाइव शो होने हैं। भारत में भी मेरठ, जयपुर, चंडीगढ़, नोएडा, अहमदाबाद, लखनु, पूणे में शो करेंगे।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

Recently Post
Related