Masoom Sharma Ban Song Viral: हरियाणा के मशूहर गायक मासूम शर्मा अपने गानों की वजह से विवादों से घिरे रहे हैं। हरियाणा सरकार द्वारा उन पर गानों के जरिये गन कल्चर को बढ़ावा देने का आरोप लगा, फिर भी उनके गाने आम लोगों और युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं।
हमारे पाठकों को बता दें कि, हरियाणा सरकार नें मासूम शर्मा के चार गानों को गन गल्चर और क्राइम को बढ़ाने के आरोप पर बैन लगा दिया था, जिसके चलते हरियाणा में मासूम शर्मा विवादों में घिरे रहें।
अब ये गाना हो रहा हैं लोकप्रिय
हरियाणा में युवाओं के बीच उनका एक गाना ‘मेरी रमझोल बोलेगी’ खूब सुना जाता है। पिछले साल रिलीज हुए गाने पर 32.1 करोड़ से ज्यादा व्यूज आ गए हैं। बच्चे हों या जवान, हर कोई इसे बड़े शौक से सुनता और गुनगुनाता है।