HBSE Date sheet 2026 : 25 फरवरी से 12वीं क्लास, 26 से 10वीं क्लास की बोर्ड परीक्षाएं होंगी शुरू, 2 किलोमीटर के दायरे में होगा एग्जाम सेंटर

Date:

HBSE Date sheet 2026 : राजकीय व निजी स्कूलों में पढ़ने वाले 10वीं और 12वीं कक्षा की हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी माह के अंत में शुरू होंगी। 12वीं क्लास का पहला पेपर 25 फरवरी से तो वहीं दसवीं क्लास का पहला पेपर 26 फरवरी को होगा। जींद जिले की बात करें तो जींद जिले से दोनों कक्षाओं के 19 हजार से अधिक विद्यार्थी परीक्षा में भाग लेंगे।

बोर्ड के अनुसार परीक्षार्थी का परीक्षा केंद्र दो किलोमीटर के दायरे में होगा। विद्यार्थियों को एडमिट कार्ड और अटेस्टेड फोटो के साथ ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा। दिव्यांग विद्यार्थियों के अतिरिक्त समय की सुविधा रहेगी। विद्यार्थियों को मोबाइल व कैलकुलेटर परीक्षा केंद्र के अंदर लेकर जाने की अनुमति नहीं है। अगर परीक्षा के दौरान किसी विद्यार्थी मोबाइल या कैलकुलेटर पाया गया तो उसकी यूएमसी बना दी जाएगी। परीक्षा का समय दोपहर साढ़े 12 बजे से लेकर साढ़े तीन बजे तक रहेगा।

HBSE Date sheet 2026 : 12वीं क्लास की पूरी डेटशीट 

25 फरवरी को 12वीं कक्षा की अंग्रेजी, 27 फरवरी को राजनीतिक विज्ञान, दो मार्च को फिजिक्स व इकनोमिक्स, तीन मार्च को फिजिकल एजुकेशन, छह मार्च को इतिहास व जीव विज्ञान, नौ मार्च को रसायन विज्ञान, अकाउंट्स व पब्लिक एड, 11 मार्च को कंप्यूटर साइंस व आइटी, 12 मार्च को एग्रीकल्चर व फिलोस्पी, 13 मार्च को सोशलाजी, 17 मार्च को गणित, 18 मार्च को संस्कृत, उर्दू व बायो टेक्नालाजी, 19 मार्च को होम साइंस, 20 मार्च को डांस, 24 मार्च को हिंदी का पेपर होगा।

इसके बाद 25 मार्च को फाइन आर्ट, 27 मार्च को ज्योग्राफी, 28 मार्च को बिजनेस स्टडीज, 30 मार्च को पंजाबी, संस्कृत, एक अप्रैल को ब्यूटी एंड वेलनेस, टूरिज्म विषय की परीक्षा होगी। इसके अलावा 26 फरवरी को गणित व 28 फरवरी को हिंदी विषय की परीक्षा होगी। इसके बाद पांच मार्च को अंग्रेजी, सात मार्च को संस्कृत, उर्दू, होम साइंस, ड्राइंग, 12 मार्च को विज्ञान, 16 मार्च को सामाजिक विज्ञान, 18 मार्च को आइटी, पंजाबी, संस्कृत व्याकरण, 20 मार्च को हेल्थ केयर, आटोमोटिव जैसे विषयों की परीक्षा होगी।

HBSE Date sheet 2026 : अभी चल रही हैं 10वीं व 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षाएं

अभी राजकीय स्कूलों में पढ़ने वाले 10वीं और 12वीं कक्षा की प्री बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं। 10वीं कक्षा की 28 जनवरी को संस्कृत, उर्दू, पंजाबी, 29 जनवरी को अंग्रेजी, 30 जनवरी को सामाजिक विज्ञान व 31 जनवरी को हिंदी विषय की प्री बोर्ड परीक्षा होगी। वहीं 12वीं कक्षा की 22 जनवरी को कंप्यूटर साइंस व ज्योग्राफी विषय की परीक्षा होगी। 24 जनवरी को हिंदी, 28 को अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी।

इसके बाद 29 जनवरी को संस्कृत, उर्दू, पंजाबी, 30 जनवरी को सोशलाजी, बिजनेस स्टडी, केमिस्ट्री, 31 जनवरी को फाइन आर्ट्स, म्यूजिक, दो फरवरी को हिस्ट्री, फिजिक्स, अकाउंट, तीन फरवरी को इकोनामिक्स, चार फरवरी को एनएसक्यूएफ व पांच फरवरी को गणित, जीव विज्ञान, पब्लिक एड विषय की प्री बोर्ड की परीक्षा होगी।

10वीं व 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल हुआ जारी

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं व 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल जारी हुआ है। फरवरी के अंत में दोनों बोर्ड कक्षाओं की परीक्षाएं शुरू होंगी। विद्यार्थियों को चाहिए कि पूरी मेहनत और लग्न के साथ परीक्षा दे और अच्छे अंकों से परीक्षा उत्तीर्ण करें। अभी राजकीय स्कूलों में पढ़ने वाले 10वीं और 12वीं कक्षा की प्री बोर्ड की परीक्षाएं भी चली हुई हैं।
–रितु पंघाल, जिला शिक्षा अधिकारी जींद।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

Recently Post
Related