हिसार STF ने पकड़ा 25 हजार का ईनामी बदमाश, जींद में चर्चित शराब ठेकेदार हत्याकांड में शामिल था आरोपी

Date:

Jind Crime : हरियाणा के जींद में चर्चित शराब ठेकेदार बिंद्र हत्याकांड में शामिल आरोपी को हिसार की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने गिरफ्तार किया है। आरोपी पर जींद पुलिस ने 25 हजार रुपए का ईनाम भी रखा हुआ था। आरोपी की पहचान जुलाना के मालवी निवासी रामपाल उर्फ बाबा के रूप में हुई है। आरोपी को जींद पुलिस के हवाले किया गया है। बुधवार को जानकारी देते हुए एसटीएफ के डीएसपी जोगेंदर सिंह ने बताया कि गत 26 जून को गांव खरकरामजी निवासी शराब ठेकदार वीरेंद्र उर्फ बिंद्र की कार सवार बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी।

सदर थाना पुलिस ने गांव महमूदपुर निवासी नवीन की शिकायत पर गांव नगूरा निवासी राकेश उर्फ मिढा, गांव साहनुपर निवासी दीपेंद्र राठी, गांव खरकरामजी निवासी अजय उर्फ निलिमा, गांव साहनपुर निवासी कमल उर्फ कमली, गांव हाट निवासी कर्मपाल व तीन अन्य तथा तीन रेकी करने वालों के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। पुलिस ने वीरेंद्र हत्याकांड में सात लोगों को गिरफ्तार किया था। जिसमें गांव मालवी निवासी रामपाल उर्फ बाबा का नाम भी सामने आया था।

घटना के बाद से आरोपित फरार था। जिस पर जिला पुलिस ने 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया था। हिसार एसटीएफ टीम ने सूचना के आधार कार्रवाई करते हुए रामपाल को गिरफ्तार कर लिया। जिसे पूछताछ के लिए जींद पुलिस को सौंप दिया है। आरोपित से पूछताछ की जा रही है। पुलिस गिरफ्त में आरोपित।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

Recently Post
Related