HSSC CET Answer Key 2025 : हरियाणा में HSSC ने जारी की सीईटी की आंसर की, आब्जेक्शन फीस 250 रुपए

Date:

हरियाणा में हाल ही में हुए CET एग्जाम की आंसर की जारी हो गई है। HSSC के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने अपने एक्स हैंडल पर इसकी जानकारी शेयर करते हुए कहा कि HSSC CET की ऑफिशियल आंसर की अपलोड कर दी गई है।

चेयरमैन की तरफ से जारी किए गए पत्र में कहा गया है कि विज्ञापन 01/2025 के अंतर्गत ग्रुप-सी पदों के लिए सामान्य पात्रता परीक्षा (CET) 2025 की लिखित परीक्षा 26 जुलाई 2025 और 27 जुलाई 2025 को चार शिफ्टों में हुई थी। आयोग ने इन लिखित परीक्षाओं की फाइनल उत्तर कुंजियां (Answer Key) आज हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट www.hssc.gov.in पर अपलोड कर दी हैं। यदि किसी अभ्यर्थी को किसी उत्तर के संबंध में कोई आपत्ति है, तो वह नीचे दिए गए चरणों का पालन करके केवल ऑनलाइन माध्यम से अपनी आपत्ति दर्ज करा सकता है:

  1. https://cet2025groupc.hryssc.com/ पर जाएं
  2. पहले से पंजीकृत उपयोगकर्ता आईडी/पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें
  3. लिंक आपत्तियों पर जाएं -> अपेक्षित शुल्क का भुगतान करें -> आपत्ति उठाएं
  4. अभ्यर्थी अपनी आपत्तियां 01.08.2025 (रात्रि 11:59 बजे) तक प्रस्तुत कर सकते हैं।

इसके बाद आयोग द्वारा किसी भी आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा। आपत्तियां उठाने के लिए कोई और समय-सीमा नहीं दी जाएगी। प्रत्येक आपत्ति के लिए ₹250/- प्रति आपत्ति का गैर-वापसी योग्य शुल्क अदा करना होगा। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी आपत्ति(ओं) के साथ-साथ सेट, चयनित सेट की प्रश्न संख्या और उत्तर के स्रोत का स्पष्ट रूप से उल्लेख करें, जिस पर आपत्ति उठाई गई है, अन्यथा आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा। निर्धारित समयावधि में प्राप्त आपत्ति(ओं) पर आयोग द्वारा विचार किया जाएगा और इस संबंध में आयोग का निर्णय अंतिम होगा तथा तदनुसार प्रश्नपत्र का मूल्यांकन किया जाएगा।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

Recently Post
Related