Jind acb raid in kaithal : हरियाणा के कैथल जिले में जींद एंटी करप्शन ब्यूरो (acb raid) की टीम ने रेड करते हुए बिजली निगम के क्लर्क और कैशियार 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने बिजली बिल ठीक करने की एवज में बालू के एक व्यक्ति से 22 हजार रुपए रिश्वत के तौर पर मांगे थे। क्लर्क साढ़े 8 हजार रुपए 30 जुलाई को ले चुका था, बाकी राशि एक अगस्त को देनी थी। इससे पहले ही एसीबी ने रेड कर काबू कर लिया।
ACB जींद इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने बताया कि गांव बालू निवासी सुनील कुमार की शिकायत आई थी कि उसके चाचा का लड़का हरदीप का बिजली मीटर अधिक बिल आने के कारण काट दिया गया था। एलडीसी गुलाब ने सरकारी योजना के तहत बिल ठीक करवाने के लिए सुनील से 22 हजार रुपए रिश्वत के तौर पर मांगे। शिकायतकर्ता ने 30 जुलाई को 8,500 रुपए दिए थे। गुलाब ने इनमें से 3,600 रुपए का बिल जमा करके रसीद काट दी, लेकिन बाकी 4,900 रुपए अपनी जेब में रख लिए।
इसके बाद गुलाब ने बकाया 17 हजार रुपए एक अगस्त को लाने के लिए कहा था। एसीबी टीम ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए ड्यूटी मजिस्ट्रेट के समक्ष सुनील द्वारा लाए गए 17 हजार रुपए पर कलर लगाकर सुनील को दे दिया और इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने बताया कि सुनील को आरोपी को पैसे देने के लिए भेजा गया। इसके बाद विजिलेंस टीम ने छापेमारी की और एलडीसी गुलाब को मौके पर पकड़ लिया।