Jind news : हरियाणा के जींद में नए बस स्टैंड के साइड में सफीदों रोड की तरफ बने जलेबी चौक के पास एनएचएआइ की खाली जगह पर कृष्ण आश्रम के दंडी स्वामी महाराज दो जनवरी से अनशन (hunger strike) पर बैठे हुए हैं। वे करीब 150 गायों के लिए यहां अस्थाई आश्रय स्थल बनाने की मांग कर रहे हैं। एनएचएआइ ने उनका काम रुकवा दिया था।
नगर परिषद ने आठ जनवरी को नोटिस देकर इन गायों को गोशाला में भिजवाने के लिए दंडी स्वामी को दो दिन का समय दिया था। इस संबंध में शुक्रवार को नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी ने डीसी मोहम्मद इमरान रजा को रिपोर्ट दी है। जिसमें कहा गया है कि दंडी स्वामी महाराज (Dandi swami maharaj) और उसके अनुयायियों ने किसी निजी जमीन पर अस्थायी छप्पर डाल कर 70 से 80 गायों कोे रखा हुआ है। जिनके लिए चारे व पानी की भी व्यवस्था की गई है।
वीरवार को दंडी स्वामी महाराज और उनके अनुयायियों से गायों को गोशाला में स्थानांतरित करने को लेकर बातचीत की गई थी। लेकिन उन्होंने इसके लिए इंकार कर दिया। वे कह रहे हैं कि निजी भूमि पर सभी गायों को रखा हुआ है। लगभग दो माह यहां रखेंगे और उसके बाद यहां से कहीं दूसरी जगह स्थांनातरित कर लेंगे। अगर प्रशासन जबरदस्ती यहां से गायों को दूसरी जगह स्थानांतरित करता है, तो वे भी परिवार सहित दंडी स्वामी महाराज के साथ आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे।
Jind News : जिला प्रशासन दंडी स्वामी के लगातार संपर्क में
वहीं दंडी स्वामी महाराज (Jind news Dandi swami maharaj) के आमरण अनशन के संबंध में जिला प्रशासन लगातार संपर्क में है और पूरे मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। डीसी मोहम्मद इमरान रजा के निर्देशानुसार संबंधित प्रशासनिक अधिकारी नियमित रूप से मौके पर पहुंचकर स्वामी से संवाद कर रहे हैं। कड़ाके की ठंड को देखते हुए प्रशासन द्वारा स्वामी से उनके स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने और आमरण अनशन समाप्त करने का आग्रह भी किया जा रहा है। एडीसी प्रदीप कुमार (ADC Pradeep Kumar) ने बताया कि जिला नगर आयुक्त सुरेंद्र सिंह, नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी ऋषिकेश, नायब तहसीलदार बलराम जाखड़ सहित अन्य अधिकारी समय-समय पर स्वयं मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया जा रहा है।
इसके अलावा स्वामी के स्वास्थ्य की निगरानी के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम भी तैनात की गई है। इसी क्रम में स्वामी का ब्लड प्रेशर, यूरीन सहित अन्य आवश्यक मेडिकल जांच करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा हर स्तर पर चौकसी बरती जा रही है। स्वामी की मांगों पर नियमों और प्रावधानों के तहत विचार किया जा रहा है। गोवंश की सुरक्षा, आमजन की सुविधा और यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए आवश्यक कदम उठाए गए हैं और आगे भी उठाए जाएगें। जिला प्रशासन हमेशा जनहित को सर्वोपरि रखते हुए कार्य करता है।

