Jind fake ghee : जींद में घी की फैक्ट्री में फूड सेफ्टी विभाग की रेड, 910 लीटर घी पकड़ा, फैक्ट्री सील, सैंपल भरे

Date:

Jind fake ghee : हरियाणा के जींद में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने गांव तलोडा खेड़ी में घी बनाने की एक फैक्टरी पर मंगलवार को दबिश दी। यहां पर भारी मात्रा में घी बनाया जा रहा था। विभाग की टीम ने यहां से दो सैंपल घी के लिए और जांच के लिए भेज दिए। विभाग ने सैंपल रिपोर्ट आने तक फैक्टरी को सील कर दिया। विभाग की टीम को यहां 880 लीटर घी पेकिंग में तथा 30 लीटर खुला घी मिला।

जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा. योगेश कादियान को सूचना मिली कि गांव तलोडा खेड़ी में घी बनाने की फैक्टरी चल रही है। यहां पर जो घी बन रहा है वह मिलावटी हो सकता है। विभाग की टीम ने मंगलवार को सूचना मिलने के बाद तुरंत तलोडा खेड़ी में घी बनाने की फैक्टरी में दबिश दी। यहां पर श्री श्याम मिल्क फूड प्रोडक्ट के नाम से फैक्टरी चलाई जा रही थी।

Jind fake ghee : टीम ने खुले घी और पैकिंग से लिया सैंपल

इसमें यशवी सागर प्योर देसी घी बनाया जा रहा था। टीम को मौके से 910 लीटर घी मिला। इसमें 800 लीटर पैक किया हुआ था, जबिक 30 लीटर घी खुला रखा हुआ था। टीम ने एक सैंपल खुले घी से तथा एक सैंपल पैकिंग के घी से लिया। इसके बाद टीम ने फैक्टरी को सील कर दिया। जब तक इन सैंपलों की जांच रिपोर्ट नहीं आ जाती, फैक्टरी सील रखी जाएगी।

Jind fake ghee Food safety department raids Jind ghee factory, seizes 910 litres of ghee, seals factory, collects samples
Jind fake ghee Food safety department raids Jind ghee factory, seizes 910 litres of ghee, seals factory, collects samples

Jind fake ghee : 15 जनवरी को भी बरामद हुआ था साढ़े चार हजार लीटर घी

खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने 15 जनवरी को पिल्लूखेड़ा के धड़ौली रोड पर भी एक घी बनाने की फैक्टरी पकड़ी थी। यहां विभाग की टीम को साढ़े चार हजार लीटर घी मिला था। यहां से भी विभाग (Jind fake ghee) की टीम ने सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे थे। विभाग की टीम ने इस फैक्टरी को भी सील कर दिया था। इससे पहले उचाना में भी घी बनाने की फैक्टरी पकड़ी थी। यहां पर 210 लीटर देसी घी बरामद हुआ था। इसके भी विभाग की टीम ने सैंपल लिए थे।

तलोडा खेड़ी गांव में घी बनाने की फैक्टरी चलाई जा रही थी। यहां से 880 लीटर पैकिंग में घी मिला और 30 लीटर खुला रखा घी मिला है। दोनों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए है। जांच रिपोर्ट आने तक फैक्टरी को भी सील कर दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।
–डा. योगेश कादिया, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

Recently Post
Related