Jind new collector rate 2025 : हरियाणा के जींद में एक अगस्त से लागू हुए नए कलेक्टर रेट के साथ रजिस्ट्रियां शुरू हो गई हैं। हालांकि एक अगस्त को कुछ दिक्कतें आई लेकिन प्रशासन का दावा है कि सोमवार से रजिस्ट्रियां पूरी तरह से सुचारू हो जाएंगी। नए कलेक्टर रेट के हिसाब से शहर में फव्वारा चौक एरिया की जमीन सबसे महंगी हो गई है। वहीं नई अप्रूव्ड कॉलोनियों में भी 20 से 25 प्रतिशत तक कलेक्टर रेट बढ़ाए गए हैं।
बता दें कि नए कलेक्टर रेट यूं तो एक अप्रैल से लागू होने थे लेकिन प्रशासनिक कारणों से ये मुख्यालय के स्तर से लागू नहीं किए गए। इसके बाद एक अगस्त से नए कलेक्टर रेट लागू करने को लेकर लोगों से दावे और आपत्तियां मांगी गई। 31 जुलाई तक 28 लोगों ने ऑनलाइन पोर्टल पर अपने दावे और आपत्ति दर्ज करवाई। इसमें दो लोगों ने कहा कि कलेक्टर रेट बढ़ाना गलत है, इससे आम आदमी पर ज्यादा बोझ पड़ेगा।
वहीं कुछ ने ने कहा कि इससे मार्केट रेट और और बढ़ेंगे। दावे और आपत्तियों को देखने के बाद 31 जुलाई की रात को सिस्टम अपडेट करते हुए नए कलेक्टर रेट तय कर दिए। एक अगस्त को नए कलेक्टर रेट के साथ रजिस्ट्रियां करते समय तकनीकी दिक्कतें आई। इसके बाद शनिवार और रविवार की छुट्टी के चलते सिस्टम को पूरी तरह से अपडेट कर दिया गया है।
जींद में 47 कॉलोनियां नई अप्रूवड हुई हैं, जहां सरकार की तरफ से 10 से 15 प्रतिशत रेट बढ़ाने के निर्देश दिए थे। लेकिन सभी कॉलोनियों में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। एक ऐतराज पर सफीदों में मेन रोड के रेट के के पिछले हिस्से में दुकानों के रेट लिए नया सेगमेंट लागू करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर रेट (Jind new collector rate 2025) बढ़ाने के लिए सरकार ने इस बार ऑनलाइन रजिस्ट्रियां उठाई हैं, जिससे शहर व हाइवों के समीप जमीन के रेटों में 30 प्रतिशत तक इजाफा हो गया है। जिले में जींद में मेडिकल कॉलेज बनने व हाईवे के निकलने के कारण पिछले पांच सालों में मार्केट रेट दोगुना से अधिक अधिक पहुंच गए हैं।
जिला राजस्व अधिकारी राजकुमार ने बताया कि शहर के फव्वारा चौक से सिटी थाना कमर्शियल एरिया में जमीन के रेट 81,900 रुपए प्रति वर्ग गज थे, जो करीब 10 प्रतिशत बढ़कर 90,000 वर्ग गज किए गए हैं। फव्वारा चौक से रामख्य गेट कमर्शियल 55,500 से बढ़कर 61,000 रुपए प्रति गज हुए हैं। गोहाना रोड बाइपास से नगर पालिका बाउंड्री व्यावसायिक 20,300 रुपए प्रति वर्ग से बढ़कर 22,300 प्रति वर्ग गज (Jind new collector rate 2025) हो गए हैं।
राजकीय कॉलेज से दोनों ओर रानी तालाब तक कर्मशियल 69,300 रुपए प्रति वर्ग गज का रेट था जो बढ़कर 76,200 प्रति वर्ग गज हो गया है। बस स्टैंड के पीछे कॉलोनी आवासीय 11,600 रुपए प्रति वर्ग गज के रेट बढ़कर 12,800 रुपए तक कलेक्टर रेट हुए हैं। दुर्गा कॉलोनी रोहतक रोड आवासीय 7000 रुपए से अब 7700 रुपए प्रति वर्गगज किए गए हैं। इसी प्रकार इंप्लाइज कालोनी बाइपास आवासीय 6400 रुपए से बढ़कर 7050 रुपए प्रति वर्ग गज (Jind new collector rate 2025) तक पहुंचे हैं।