Jind Police robbed : जींद में पुलिस भी नहीं सुरक्षित, SI को लिफ्ट देकर लूटे 4700 रुपए, 4 आरोपी गिरफ्तार

Date:

Jind Police robbed: हरियाणा के जींद में बदमाशों ने पुलिस सब इंस्पेक्टर को लिफ्ट देकर कार में बैठा लिया और उससे जबरदस्ती 4700 रुपए छीन लिए। इसके बाद आरोपी उसे नए बस स्टैंड के पास उतार कर फरार हो गए। सदर थाना पुलिस ने चार युवकों को नामजद कर के उनके खिलाफ केस दर्ज किया और 24 घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में मूल रूप से जींद के ढिगाना गांव और हाल आबाद जुलाना बिजली घर के पास रहने वाले अनूप सिंह ने बताया कि वह पुलिस विभाग में रोहतक में थाना शिवाजी कॉलोनी में सब इंस्पेक्टर के पद पर ड्यूटीरत है। सात अगस्त को उसे हाई कोर्ट NDPS एक्ट के मामले को लेकर हाई कोर्ट में रिप्लाई देना था। इसलिए वह हाई कोर्ट जाने के लिए सुबह 4 बजे घर से निकला और जुलाना बाईपास पर ठेका के सामने खड़ा हो गया।

वहां रोहतक की तरफ से एक स्कॉर्पियो गाड़ी (HR31V-5100) आकर उसके पास रूकी। इसमें चार लड़के बैठे हुए थे। उन्होंने कहा कि वह जींद की तरफ जा रहे हैं, इसलिए उसे भी ले चलेंगे। वह गाड़ी में बैठ लिया। उसने युवकों से नाम पूछा तो जो लड़का गाड़ी चला रहा था, उसने अपना नाम शामलो खुर्द गांव का हैप्पी बताया।

उसके पास ही बैठे लड़के ने अपना नाम शामलो कलां निवासी अंकित, तीसरे ने शामलो खुर्द निवासी राहुल और चौथे ने सूरज बताया। जब वह जींद नया बाईपास पर हवेली के पास पहुंचे तो चारों ने अपनी गाड़ी रोक दी और उससे कहने लगे कि जो भी कैश या सामान उसके पास है, निकाल दे। उसने मना किया तो चारों ने उसे पकड़ लिया और जबरदस्ती उसकी जेब से 4700 रुपए निकाल लिए। इसके बाद उसे गाड़ी से नीचे उतारने लगे। अनूप ने कहा कि उसे हाईकोर्ट जाना है, इसलिए ऐसा न करें लेकिन आरोपी नहीं मानें और उसे नया बस स्टैंड के पास उतार कर फरार हो गए।

जाते समय आरोपियों ने धमकी दी कि घटना के बारे में किसी को बताया तो जान से मार देंगे। उसने डायल 112 को कॉल की। डायल 112 मौके पर पहुंची, जिसे सूचना देने के बाद वह हाईकोर्ट चला गया। वहां से वापस आने के बाद अनूप ने पुलिस को शिकायत दी। सदर थाना पुलिस ने अनूप सिंह की शिकायत पर हैप्पी, अंकित, राहुल, सूरज को नामजद कर उनके खिलाफ केस दर्ज करने के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपियों की पहचान सूरज, राहुल, हैप्पी और अंकित के रूप में हुई है। सीआरएसयू चौकी प्रभारी राजेश देवी ने बताया कि आरोपियों को अदालत में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाएगी।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

Recently Post
Related