Rakshabandhan : जींद में फ्री यात्रा से बचे प्राइवेट बस ऑपरेटर, 35 से ज्यादा टाइम किए मिस, घंटो इंतजार करती रही महिला यात्री

Date:

Rakshabandhan free bus service : रक्षाबंधन पर महिलाओं और उनके साथ 15 साल तक के बच्चों को फ्री यात्रा की सुविधा सरकार की तरफ से दी गई है लेकिन प्राइवेट बस ऑपरेटर इस सुविधा से बचते नजर आए। दोपहर से लेकर शाम तक प्राइवेट बसों के 35 से ज्यादा चक्कर मिस हुए, जिसके कारण यात्रियों विशेषकर महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। रोडवेज द्वारा चक्कर मिस करने वाली बसों की रिपोर्ट तैयार की जा रही है।

शुक्रवार दोपहर 12 बजे से लेकर शाम को पांच बजे तक हांसी, गोहाना, पुंडरी, असंध, पानीपत, नरवाना रूट पर प्राइवेट बसों के 35 टाइम मिस रहे। बस अड्डे पर पहुंची महिला यात्री केलो देवी, सुनहरी, लक्ष्मी, शांति देवी ने कहा कि रक्षा बंधन पर एक ओर तो सरकार की ओर से महिलाओं व उनके साथ 15 साल तक बच्चों के लिए आठ अगस्त दोपहर 12 बजे से लेकर नौ अगस्त रात 12 बजे तक रोडवेज व प्राइवेट बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा दी है, लेकिन प्राइवेट बस चालकों की मनमानी के चलते महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ रह है।

जैसे ही दोपहर के 12 बजे तो रोडवेज कर्मचारी अनाउंसमेंट कर अवगत करवाते रहे कि महिलाओं और उनके बच्चों के लिए रोडवेज और प्राइवेट बसों में दो दिन फ्री यात्रा की सुविधा है। 12 बजे नरवाना रूट पर पहली प्राइवेट बस चलने के बाद प्राइवेट बस चालाकों ने मनमानी शुरू कर दी और बस को लेकर बस स्टैंड परिसर में नहीं पहुंचे।

फिर रोडवेज कर्मचारियों ने अनाउंसमेंट कर प्राइवेट बस चालकों को कहा कि वह सरकार की गाइडलाइन अनुसार बसों में महिलाओं को निशुल्क यात्रा करवाएं और निर्धारित समय अनुसार बसों को बूथ पर लगए, नहीं तो आरटीए कार्यालय को बसों की टाइम मिस की रिपोर्ट भेजी जाएगी। महिलाओं, बच्चों व अन्य यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पुलिसकर्मी भी सुरक्षा की दृष्टि से मुस्तैद हो गए।

पुलिसकर्मी लगातार बस स्टैंड परिसर में घूमते रहे, जिससे चोरी की घटना नहीं हो। शनिवार को भी पूरे दिन फ्री यात्रा की सुविधा रहेगी। महिलाएं शनिवार को रात 12 बजे तक फ्री सफर कर सकती हैं। जींद डिपो के जीएम राहुल जैन ने कहा आरटीए कार्यालय की ओर से टीम खुद प्राइवेट बसों की मॉनिटरिंग की जा रही है। रोडवेज कर्मचारियों द्वारा प्राइवेट बसों के टाइम मिस की जो रिपोर्ट तैयारी की गई है, उसे आरटीए कार्यालय के पास भेजा जाएगा।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

Recently Post
Related