Masoom Sharma controversy : हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा पर दुर्व्यवहार के आरोप, पुराने साथी ने लाइव आकर निकाली भड़ास, कहा : समाज ने इज्जत दी, हजम नहीं हुई

Date:

Masoom Sharma controversy : हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा एक बार फिर से फैंस के निशाने पर आ गए हैं। सोनीपत के आहुलाना निवासी दिनेश बॉक्सर ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर मासूम को गालियां निकालते हुए आरोप लगाए और कहा कि समाज ने मासूम को इज्जत दी लेकिन उसे इज्जत हजम नहीं हुई। दिनेश का कहना है कि मोनू राठधाना के कार्यक्रम में उसने अपने भाइयों के साथ मासूम शर्मा की वीडियो कॉल पर बात करवानी चाही लेकिन मासूम ने फोन को झटकते हुए उसे गाली दी और अभद्र व्यवहार किया।

दरअसल रविवार को सोनीपत के सेक्टर-27 में स्थित शिव मंदिर में मोनू राठधाना की तरफ से धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसमें हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा भी पहुंचे थे। कार्यक्रम में आहुलाना निवासी दिनेश बॉक्सर भी मौजूद थे। दिनेश बॉक्सर के अनुसार उसने अपने फोन पर वीडियो कॉल के जरिए अपने भाइयों की मासूम शर्मा (Masoom Sharma) के साथ बात करवानी चाही लेकिन मासूम शर्मा ने बात करना तो दूर, उसका फोन झटक दिया और उसे गंदी गाली। 20 लोगों के बीच यूं गाली दिए जाने से दिनेश बॉक्सर शर्मिंदा हो गया। इसके बाद उसने अपने फेसबुक पेज पर लाइव आकर मासूम शर्मा पर गालियों की बौछार करते हुए कई आरोप लगाए।

Masoom Sharma को लेकर क्या कहा दिनेश बॉक्सर ने
दिनेश बॉक्सर ने कहा कि मासूम शर्मा के लिए वह दिन-रात घूमता था। साथ रहता था और उन दिनों, जब मासूम को साथ की जरूरत थी तो उसने साथ दिया था। उसने, उसके सर्कल ने, समाज ने मासूम शर्मा का खूब साथ दिया लेकिन फेमस होने के बाद मासूम शर्मा ने उनका फोन तक उठाना बंद कर दिया। समाज नहीं होता तो मासूम (Masoom Sharma) को आज कोई नहीं पूछता। जिस समाज ने उसका साथ दिया, उसी समाज को मासूम शर्मा ने गालियां देना शुरू कर दिया। दिनेश ने कहा कि मासूम ने समाज के लोगों की जड़ काटने का काम किया। अब मासूम की गर्दन में सरिया आ गया है, वह इसे निकाल देंगे।

दिनेश बॉक्सर ने कहा कि रविवार को वह बेइज्जती सहन कर गए लेकिन भविष्य में कभी इस तरह की बात आई तो वह ऑन द स्पॉट फैसला कर देंगे। इसके लिए वह खुद जिम्मेदार होगा। बॉक्सर ने आरोप लगाया कि वह हर समय नशे में रहता है। उसके हाथ कांपते हैं। गाने बेशक मर्द वाले निकालता है लेकिन हकीकत में वह डरपोक है। बॉक्सर ने ये भी कहा कि आगे कभी उसके सामने आया और उसके तथा समाज के बीच में इंटरफेयर करने की कोशिश की तो इसका अंजाम भुगतना पड़ सकता है।

दिनेश बॉक्सर ने ये भी कहा कि मासूम (Masoom Sharma) कहता है कि गाने सुनने से बच्चे नहीं बिगड़ते लेकिन वह कह रहा है कि गानों से बच्चे बिगड़ रहे हैं। पिस्तौल, रात का शिकारी जैसे गानों से बच्चे बिगड़ ही रहे हैं। बॉक्सर ने कहा कि वह खुद को सिद्धू मूसेवाला सोचने लगा है लेकिन वह बता देना चाहते हैं कि ज्यादा मूसेवाला बनने की कोशिश मत करे।

कौन है दिनेश बॉक्सर
दिनेश बॉक्सर सोनीपत जिले के आहुलाना गांव के रहने वाले हैं। राजनीति में भी सक्रिय रहे हैं। 2020 में बरोदा बाई-इलेक्शन में राष्ट्रीय लोक स्वराज पार्टी के कैंडीडेट थे। कभी मासूम शर्मा के सुपोर्टर रहे थे।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

Recently Post
Related