oneplus freedom sale discounts 2026 : कौड़ियों के भाव हुए वन प्लस और Nord सीरीज़ के ये स्मार्टफोन, डिस्काउंट ही डिस्काउंट, देखें पूरा ऑफर

Date:

oneplus freedom sale discounts 2026 : गणतंत्र दिवस से पहले मोबाइल फोन खरीदने के इच्छुक यूजर्स के लिए बड़ी खबर है। वन प्लस कंपनी ने भारत में OnePlus Freedom Sale 2026 का ऐलान कर दिया है। इस सेल में OnePlus 15 से लेकर OnePlus 13 और Nord सीरिज के मोबाइल फोन पर डिस्काउंट ही डिस्काउंट देखने को मिलेगा। 16 जनवरी से यह सेल शुरू होने जा रही है।

OnePlus Freedom Sale 2026 सेल में OnePlus के लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन, मिड-रेंज और बजट सेगमेंट के फोन, टैबलेट और ऑडियो प्रोडक्ट्स पर शानदार छूट दी जा रही है। ग्राहक इस सेल का फायदा OnePlus की ऑफिशियल वेबसाइट, OnePlus Experience Stores, Amazon, Flipkart और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से उठा सकते हैं।

oneplus freedom sale discounts 2026 oneplus cheapest nord series smartphone discount
oneplus freedom sale discounts 2026 oneplus cheapest nord series smartphone discount

OnePlus Freedom Sale 2026 : OnePlus 15 फोन पर मिल रही ये छूट

One Plus 15 की बात करें तो इस फोन की शुरुआती कीमत 68 हजार 999 रुपए रखी गई है। OnePlus 15 में पावरफुल Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर दिया गया है, जो हाई-परफॉर्मेंस यूजर्स के लिए खास माना जा रहा है। इस मोबाइल फोन (OnePlus 15) खरीदने पर ग्राहकों को OnePlus Nord Buds 3 साथ में फ्री दिए जा रहे हैं। OnePlus 15R की बात करें तो यह फोन मात्र 44 हजार 999 रुपए में मिल रहा है और इस पर 3 हजार रुपए से ज्यादा का डिस्काउंट कंपनी द्वारा दिया गया है।

OnePlus 13 स्मार्टफोन पर मिलेगा इतना डिस्काउंट

पिछले साल ही OnePlus ने अपनी 13 सीरिज लांच की थी इस बार OnePlus 13 की कीमतों में भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है OnePlus 13 की कीमत अब मात्र 57 हजार 999 रुपए रह गई है इस फोन पर 12 हजार रुपए का डिस्काउंट कंपनी द्वारा दिया गया है इसे अलावा OnePlus 13R अब मात्र 37 हजार 999 रुपए में मिल रहा है। इस पर भी कंपनी द्वारा शानदार डिस्काउंट दिया गया है यह कीमत उन यूजर्स के लिए आकर्षक है, जो फ्लैगशिप फीचर्स के साथ थोड़ा किफायती फोन तलाश रहे हैं।

oneplus freedom sale discounts 2026 oneplus cheapest nord series smartphone discount
oneplus freedom sale discounts 2026 oneplus cheapest nord series smartphone discount

OnePlus Nord सीरिज पर मिल रही ये छूट

OnePlus Nord सीरिज पर भी काफी शानदार डिस्काउंट कंपनी द्वारा दिए जा रहे हैं। OnePlus Nord 5 अब 30,999 रुपए में और OnePlus Nord CE 5 अब मात्र 22 हजार 999 रुपए में खरीदा जा सकता है। OnePlus Nord Buds 3 बड्स की बात करें तो यह मात्र 1699 रुपए में मिल जाएंगे। ज्यादातर प्रोडक्ट्स पर 6 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन दिया जा रहा है। यूं कहें कि OnePlus Freedom Sale Republic Day से पहले नया स्मार्टफोन खरीदने का शानदार मौका साबित हो सकती है।

ये खबर भी पढ़ें 

कौड़ियों के भाव में लॉन्च हुआ OnePlus का सबसे सस्ता 6G स्मार्टफोन, बेहत्तर फिचरों के साथ मिलेगी 80W का फास्ट चार्जिंग

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

Recently Post
Related