यात्रीगण कृपया ध्यान दें : बाढ़ के कारण एक महीने के लिए वंदे भारत समेत 68 ट्रेनें रहेंगी कैंसिल

Date:

Vande Bharat Train Cancel : हरियाणा के रेल यात्रियों के लिए सूचना की खबर ये है कि पंजाब, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल में लगातार हो रही बारिश के कारण जल भराव और बाढ़ के हालात हो गए हैं। ऐसे में एहतियात के तौर पर इन राज्यों की तरफ जाने वाली करीब 68 ट्रेनों को एक महीने के लिए कैंसिल किया जा रहा है। इसमें जम्मू मेल, वंदे भारत एक्सप्रेस, दूरंतो सहित कई ट्रेनें शामिल हैं, जिस कारण यात्री परेशान हैं। इनमें ज्यादातर ट्रेनें दिल्ली-अंबाला रेलवे ट्रैक की ट्रेनें शामिल हैं।

इधर उत्तर भारत में बाढ़ जैसे हालातों के मद्देनजर टिकट की बिक्री में भी प्रतिदिन गिरावट आ रही है। लेकिन कुछ इलाके के यात्रियों के लिए रेलवे ने 34 ट्रेनों का परिचालन भी बहाल किया है, जो नियम अनुसार चलाई जाएंगी।

वहीं, दूसरी ओर बुधवार को जो ट्रेनें अंबाला, पटियाला से दिल्ली के लिए चल रही हैं, उन पर भी असर दिखने लगा है, जनशताब्दी अपनी निर्धारित समय से आधा व बठिंडा एक्सप्रेस तीन घंटे लेट करना पहुंची, जिनके इंतजार में यात्री स्टेशन पर बैठे हुए थे।

बाढ़ की वजह से काफी ट्रेनों को रद किया है। जिससे रेलवे का आर्थिक नुकसान है। अभी कुछ ट्रेनें चली हुई हैं, लेकिन जो रद हैं, वह कब चलेंगी इसके बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है। -अजय माइकल, डीआरएम रेलवे के पीआरओ

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

Recently Post
Related