PF New Rule : अब 1 माह की नौकरी पर भी मिलेगी पीएफ की पेंशन, जानें क्या है पीएफ के नए रुल्स

Date:

EPFO New Rule For Pension : हमारे देश में भले ही ज्यादा लोग व्यापार करते हैं, लेकिन इस बात से इग्नोर नहीं किया जा सकता कि एक बड़ा तबका नौकरीपेशा है। लोग जब पूरे माह नौकरी करते हैं तब उन्हें तनख्वाह मिलती है। वहीं, कई अन्य तरह की सुविधाएं भी कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को दी जाती है। वहीं, सरकार द्वारा नौकरी करने वाले लोगों को पीएफ की सुविधा प्रदान करती है।

पीएफ के पैसे को आप अपनी आवश्यकता के अनुकूल से निकाल भी सकते हैं। वहीं, अब कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ ने पेंशन को लेकर चले आ रहे नियम में एक परिवर्तित किया है जिसके बारे में आप आगे जान सकते हैं।

पीएफ के नियमों में क्या हुआ है बदलाव?

  • बरहाल्, यदि आप पीएफ खाताधारक हैं तो जान लें कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ ने पेंशन को लेकर एक बड़ा परवर्तित किया है।
  • इस परवर्तित के जरिए अब जो व्यक्ति 1 माह की भी नौकरी करेगा उसे भी पेंशन का फायदा मिलेगा यानी EPS का फायदा मिलेगा।
  • ईपीएफओ ने नियमों में जो परवर्तित किया है उसके अनुसार, अब 6 माह से भी कम टाइम तक में नौकरी छोड़ने वाले व्यक्तियों को EPS का फायदा दिया जाएगा।
  • ऐसे में अब खाताधारकों को अब अपनी पेंशन में हुए कंट्रीब्यूशन को खोना नहीं पड़ेगा।
  • अपने नियमों के बदलाव में ईपीएफओ ने ये क्लियर किया है कि यदि कोई व्यक्ति 1 माह की सेवा पूर्ण करता है और ईपीएस के तहत योगदान देता है तो उसे भी ईपीएस के तहत पेंशन का अधिकार मिलेगा।
Now you will get PF pension even after working for 1 month, know what are the new rules of PF

पहले कितने महीने का समय था?

  • इससे पहले यदि किसी कर्मचारी को पेंशन का फायदा चाहिए होता था तो उसे 6 माह की नौकरी कम से कम करनी होती थी।
  • रिटायरमेंट फंड जुटाने वाले संस्थान EPS नियम के तहत 5 माह तक नौकरी करके छोड़ने वाले व्यक्ति को पेंशन का फायदा नहीं दिया जाता था।
  • हालांकि, अब नए नियमों के जरिए अप्रैल-मई 2024 के दौरान जारी किए गए एक सर्कुलर में ये अधिकार दे दिया गया है।

कैसे करें चेक आपको मिला है फायदा या नहीं

  • यदि आपने कोई कंपनी जॉइन की और फिर 6 माह के अंदर कंपनी से इस्तीफा दे दिया है, तो जान लें कि आप EPS पेंशन का फायदा लेने के लिए पात्र होंगे।
  • आप ये चेक कर सकते है कि आपको ये फायदा मिला है या नहीं। इसके लिए आपको अपनी पासबुक चेक करनी या करवानी होती है।
  • आप पासबुक के इस आधिकारिक लिंक https://passbook.epfindia.gov.in/MemberPassBook/login पर जाकर अपनी पासबुक चेक कर सकते हैं
  • यहां आप जान सकते हैं कि आपको पेंशन का हिस्सा दिया गया है या नहीं। यदि ऐसा नहीं है तो आप साल 2024 का उल्लेख करते हुए ईपीएफओ को शिकायत कर सकते हैं।
Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

Recently Post
Related